Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

प्रतीतनगर के होशियारी माता मंदिर : बालिकाओं द्वारा श्री कृष्ण लीला आयोजित

बालिकाओं द्वारा श्री कृष्ण लीला आयोजित
बालिकाओं द्वारा श्री कृष्ण लीला आयोजित

प्रतीतनगर के होशियारी माता मंदिर में स्थानीय महिलाओं व बालिकाओं द्वारा श्री कृष्ण लीला आयोजित की जा रही है। इस दौरान उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बतौर मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की। श्री कृष्ण लीला कमेटी की ओर से अतिथियों को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।

श्री कृष्ण लीला का मंचन महेंद्र राणा के निर्देशन में किया गया है , बता दे कि रायवाला क्षेत्र में पहली बार श्री कृष्ण लीला शुरू की गई है ,

जिसमे महिला एवं बालिकाएं किरदार निभा रही हैं । इस अवसर पर दर्शकों ने हो रही लीला को सराहा है , श्री कृष्ण लीला संयोजक देवकी सुबोधी ने बताया कि क्षेत्र की महिलाएं तीन महीने पहले से तैयारी कर रही थी , कार्यक्रम में अपनी संस्कृति व सनातन धर्म को बचाने के लिए महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है।

श्री कृष्ण की लीला का समापन 25 सितंबर को होगा ।महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि महिलाएं आज के समय मे किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है , संस्कृति को बचाए रखने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी है , जिसमे लोग एकत्रित होकर भगवान का आशीर्वाद लेते हैं । भाजपा नेत्री कविता शाह ने बताया कि महिलाएं सशस्क्त हो रही है , मंच पर बहने अच्छा किरदार निभा रही है ,जिन्होंने कभी मंच पर आना सोचा भी नही है , वह भी सुंदर लीला का आयोजन कर रही है ।मौके पर महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल , जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान , पार्वती रतूड़ी , अजय शाहू ,दीपा चमोली , अल्का क्षेत्री , सुभाष भट्ट , सहित कमेटी के सदस्य व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे ।


Published: 24-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल