कार्यक्रम मे नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने कहा कि स्वच्छता लीग 2.0 के अंतर्गत अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान में सभी की सहभागिता अनिवार्य है देश में विभिन्न बीमारियों की का प्रकोप जारी है जैसे डेंगू तथा अन्य बीमारियां पैर पासर रही है उनकी रोकथाम के लिए यदि हम अपने वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तो इन बीमारियों से स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं ।न
नगर निगम ऋषिकेश के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण की विनोद युगने कहा कि देश को रोग मुक्त संस्कार युक्त बनाना है तो हमें अपने वातावरण को स्वच्छ रखना अनिवार्य है । विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा आज हमारे लिए बड़े गौरव की बात है की नगर निगम का संपूर्ण प्रशासन हमारे विद्यालय में आकर इस स्वच्छता अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन कर रहा है।
मैं अपने विद्यालय परिवार की ओर से नगर निगम के नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सहायक नगर आयुक्त सी .पी.भट्ट, ब्रांड एंबेसडर विनोद जुगरान तथा समस्त नगर निगम प्रशासन की टीम का अपने विद्यालय परिवार में स्वागत करते हुए अपार गर्व का अनुभव कर रहा हूं और बच्चों की तरफ से निगम प्रशासन को आश्वस्त करता हूं कि हमारा विद्यालय इस स्वच्छता की मुहिम में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करेगा।
एक बच्चा सो- सो नागरिकों को स्वच्छता का संदेश देते हुए समाज को स्वच्छ रखने की मुहिम के लिए तैयार करेगा। मौके पर नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सहायक नगर आयुक्त सी पी भट्ट, विनोद जुगरान, गुरमीत सिंह, बीरपाल सिंह रावत श्याम सुन्दर रयाल कैप्टन सुशील रावत एनसीसी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद नौटियाल ललित मोहन जोशी सुशील सैनी मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता डॉ आभा भट्ट श्रीमती माधुरी रावत श्रीमती मोनिका रौतेला श्रीमती सुनीता पवार श्रीमती अपर्णा सिंह संचित रावत विजय पाल सिंह श्रीमती इंदू नेगी श्रीमती ज्योति किरण लोहनी श्रीमती शकुंतला भट्ट विनोद पंवार मनोज शर्मा बलबीर रावत सहित समस्त छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।