चयन ट्रायल में 74 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत 14 से 23 वर्ष आयुवर्ग तक के अंतर्गत आज 19 से 21 वर्ष तक के बालक बालिकाओं का जनपद स्तरीय चयन ट्रायल्स कंडोलिया मैदान व इंडोर स्टेडियम में करवाया गया। जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि जनपद के सभी विकास खंडों से 51 बालक व 23 बालिकाओं को मिलाकर 74 खिलाड़ियों ने निर्धारित 12 खेलों में प्रतिभाग किया।
बताया कि प्रतिभागी खिलाड़ियों का गठित निर्णायक समितियां द्वारा विभागीय मानकों के अनुसार बैटरी टेस्ट के बाद संबंधित खेलों के विशेषज्ञों द्वारा खेलों का बारीकी से परीक्षण किया गया। बताया कि बीते दिनों में हुए चयन ट्रायल में सभी ब्लाकों से 14 से 17 एवं 17 से 19 आय वर्ग के 252 बालक एवं 168 बालिकाओं कल 420 खिलाड़ियों द्वारा निर्धारित 12 खेलों में प्रतिभा किया गया। बताया कि चयन ट्रायल के संचालन के समय दीपक चंद्र जोशी, श्याम सिंह डांगी, महेश्वर सिंह नेगी, योगंबर सिंह नेगी, कमल उपरेती आदि की मौजूदगी रही।