Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

जयराम कन्या महाविद्यालय : नव प्रवेश छात्राओं को परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने आशीर्वाद दिया

नव प्रवेश छात्राओं को परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने आशीर्वाद दिया
नव प्रवेश छात्राओं को परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने आशीर्वाद दिया
जयराम शिक्षण संस्थान की छात्राएं संस्कार, शिक्षा, नैतिकता से देश विदेश में नाम रोशन कर रही हैं : ब्रह्मचारी।
देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल में कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में वरिष्ठ छात्राओं ने नव प्रवेश छात्राओं को फ्रेशर पार्टी दी।
 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी भी कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि श्री जयराम शिक्षण संस्थान की छात्राएं अपने संस्कार, शिक्षा, नैतिकता के माध्यम से पूरे जिले, देश एवं विदेश में भी अपना नाम कमा चुकी हैं।
 
यहाँ से शिक्षा ग्रहण करके छात्राएं आज देश-विदेश में बड़े-बड़े पदों पर आसीन हैं और श्री जयराम शिक्षण संस्थान का नाम रोशन कर रही है। यह संस्थान शिक्षा के अतिरिक्त खेलकूद, सांस्कृतिक व अन्य क्षेत्रों में भी अनोखी विरासत प्रदान करने वाला संस्थान है।
 
इस अवसर पर निदेशक एस.एन. गुप्ता, ट्रस्टी सुरेश गुप्ता, यशपाल, प्राचार्या डा. सुदेश रावल, शिक्षक वर्ग एवं बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही। छात्राओं ने गीत, नृत्य एवं गेम्स के द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। फैशन शो इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। बी.ए. प्रथम वर्ष की तमन्ना शर्मा को ऑलराउंडर, आकांक्षा को मिस फ्रेशर, महक मलिक को मिस पर्सनालिटी चुना गया

Published: 22-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल