Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

 पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में : पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
 पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस ऋषिकेश में रसायन विज्ञान विभागीय परिषद की सत्र 2022-23 में संपन्न हुई प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि परिसर के निदेशक प्रोफेसर एम एस रावत एवं विशिष्ट अतिथि स्पेस संस्था के अध्यक्ष डॉ बृजमोहन शर्मा थे । विभागीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं उद्धरण लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
 
निबंध प्रतियोगिता में हर्षित  यादव एमएससी 4th सेमे० प्रथम स्थान पर रहे। आदित्य कोटियाल, बीएससी सेकंड सेम द्वितीय स्थान एवं सलोनी बीएससी सेकंड सेम तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता मे स्नातक वर्ग में स्वाती गौतम प्रथम, प्रियंका कुशवाहा, द्वितीय एवं याशिका हर्शियाना तृतीय स्थान पर रही।
 
पोस्टर प्रतियोगिता स्नातकोत्तर वर्ग में सुहासिनी अवस्थी प्रथम स्थान पर, अंजलि रावत द्वितीय एवं मनीष भट्ट तृतीय स्थान पर रह उद्धरण लेखन प्रतियोगिता में सुहानी प्रथम स्थान, ईशा शर्मा द्वितीय स्थान एवं खुशी धीमान तृतीय स्थान पर रही।निर्णायक मंडल में डॉक्टर एस के कुड़ियाल एवं डॉक्टर श्री कृष्णा नौटियाल उपस्थित थे। इस अवसर पर परिसर के निदेशक प्रोफेसर एम एस रावत द्वारा सभी विजयी छात्र-छात्राओं को मोमेन्टो एवं सर्टिफिकेट द्वारा पुरस्कृत किया गया।
 
इस अवसर पर स्पैक्स संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर वृजमोहन शर्मा द्वारा विज्ञान मेला आयोजित करने के लिए 25000 रुपए देने की घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि इस मेले में विज्ञान के क्रियाशील मॉडलों का प्रदर्शन किया जा सकता है । परिसर के निदेशक प्रोफेसर एम एस रावत ने इस प्रकार के आयोजन के लिए रसायन विज्ञान विभाग को बधाई दी। विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर जीएस ढींगरा ने डॉक्टर ब्रजमोहन शर्मा द्वारा की गई घोषणा का स्वागत किया ।
 
विभागाध्यक्ष प्रो० एस० पी० सती द्वारा सभी आगन्तुको का स्वागत किया गया। विभागीय परिषद के संयोजक डॉक्टर राकेश जोशी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया । मौके पर प्रोफेसर नीता जोशी, डॉ एस के कुड़ियाल, डॉक्टर श्री कृष्ण नौटियाल, डॉक्टर सीमा बेनीवाल, डॉक्टर नेहा भट्ट सहित विभाग के लगभग  70 छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Published: 22-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल