जनपदीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज
मंडल मुख्यालय पौड़ी के कंडोलिया स्थित खेल मैदान में आज से तीन दिवसीय मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत खेल आयोजन शुरू हो गए। प्रतियोगिता में 15 विकास खंडों के ढाई सौ से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न आयु वर्ग में एथलेटिक्स फुटबॉल दौड़ बैडमिंटन सहित 12 खेल आयोजन होने हैं जिसमें प्रत्येक ब्लॉक से खिलाड़ियों का चयन किया जाना है बताया कि जनपदीय ट्रायल में 100 बालक एवं 100 बालिकाओं का चयन होना है जिन्हें जनपद स्तर पर चयनित होने के बाद प्रतिमाह₹2000 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। खेल मैदान में आयोजन को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।