Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर : जनता का शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन 

जनता का शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन 
जनता का शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन 

 गुमानीवाला लालपानी बीट में शिफ्ट हो रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट को आबादी क्षेत्र से 3–कि0मी0 दूर या अन्यंत्रण बनाये जाने की जनता की मांग है ताकि आस पास के लोगों को परेशानी न हो, 

जब पूर्व में आपत्ति बैठक मौके पर बुलाई गई थी उसमें विभिन्न विभागों के अधिकारीगण व जनप्रतिनिधियों के सामने यह तय हुआ था की इसको आबादी क्षेत्र से 3– किलोमीटर दूर पीछे रखा जाएगा,

लेकिन इस ट्रिपल इंजन सरकार के द्वारा यह छोटा सा कार्य नही हो सका, और अब स्थानीय लोगों पर बलपूर्वक मुकदमे लगाकर गिरफ्तार किया जा रहा है इसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है, हम कांग्रेस के पधाधिकारी धरने से इसलिए दूर रहे, ताकि यह राजनीतिक धरना ना बने, लेकिन जिस तरीके से लोगों पर सरकार द्वारा कार्रवाई कर रही है, और इस समस्या का हल नहीं निकला जा रहा है,

तो यह सरकार की विफलता है, अब कांग्रेस लोगों के साथ खड़ा होने का काम करेगी और कांग्रेसजन जनता के साथ धरने प्रदर्शन करेगी, इस कूड़े कारण जहां आज शहर वासियों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है, वही गुमानीवाला के लोगों की समस्या का हल यह ट्रिपल इंजन सरकार नहीं निकाल पाई, जबकि जनता ने इन्हें पूर्ण बहुमत दिया हैं* ।


Published: 19-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल