Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

न्याय पंचायत श्यामपुर : जंगली हाथी का आतंक

जंगली हाथी का आतंक
जंगली हाथी का आतंक

न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड्क माफ में जंगली हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।किसान रातभर जागकर खेतों में पहरा दे रहे हैं। बावजूद इसके जंगली हाथी ग्रामीणों को गच्चा देकर इधर उधर से प्रवेश कर फसल को नष्ट कर रहा है। विगत दिन बड़ी संख्या में खादर के किसान अपने खेतों में पहरा दे रहे थे कि तभी आधीरात को बारिश आ जाने के कारण ग्रामीण वापस लौट गए।

हाथी को भी जब खेत में किसी के न होने का आभास हुआ तो राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान के समीप जंगल में छिपा हाथी खेतों में घुस आया और रातभर जमकर फसल खाते रौंदते हुए सुबह तक खेतों में ही डटा रहा। सुबह जब किसानों ने भीमकाय एक दाँत हाथी को खेतों में पाया तो हैरान रह गए। बमुश्किल किसानों ने शोर मचाकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा है ।

स्थानीय कृषक भगवान सिंह का कहना है कि यहां वनविभाग की ओर से फसल सुरक्षा के लिए बड़े बड़े दावे तो किये जा रहे लेकिन पर हकीकत शून्य नजर आ रही है। कृषक राय सिंह का कहना है रात्रि गश्त दल का भी कहीं अतापता नहीं है। निहत्थे किसान जान जोखिम में डालकर वन्यजीवों से फसल सुरक्षा को खेतों में पहरा देते हैं लेकिन मौसम की मार के चलते फसल सुरक्षा नहीं हो पा रही है ।

जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान ने कहा कि जंगली हाथी राजाजी नेशनल पार्क गौहरी रेंज से शाम ढले ही गंगा पार करके खदरी की ओर प्रवेश कर रहा है दूसरी ओर बीते दो वर्षों में सात वनक्षेत्राधिकारी यहाँ चार्ज ले चुके हैं स्थायी रेंज अधिकारी न होने से यहाँ फसल सुरक्षा के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। माँग करने वालों में ऋषिराम, विजय सिंह, मोहन सिंहए, गब्बर सिंह, रणजीत सिंह, जैन सिंह, दलीप सिंह, धर्म सिंह, कुंवर पाल सिंह, पूरण सिंह, शेर सिंह, मौजूद रहे ।


Published: 18-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल