Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

इण्डिया स्वच्छता लीग द्वारा : रैली एवं मानव श्रृंखला बनाने का आयोजन

रैली एवं मानव श्रृंखला बनाने का आयोजन
रैली एवं मानव श्रृंखला बनाने का आयोजन

इण्डिया स्वच्छता लीग के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े में गारबेज फ्री इण्डिया के लिए नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा स्कूली छात्रों के सहयोग से स्वच्छता रैली एवं मानव श्रृंखला बनाने का आयोजन डोईवाला में मिल रोड, रेलवे स्टेशन रोड ,देहरादून रोड क्षेत्र में किया गया

जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता रैली में आदरणीय गुरु और प्रिंसिपल द्वारा स्वयं प्रतिभा कर किया गया स्वच्छता रैली में सिपेट, पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला एवं हर ज्ञानचंद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा भी प्रतिभागी किया गया पालिका द्वारा डोईवाला चौक पर प्रयास जन जागरूकता मंच के सहयोग से नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया

जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभाव एवं सोर्स सेग्रीगेशन एवं स्वच्छता के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया गया

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा 15 सितंबर2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता के संबंध में विभिन्न गति की विधियां आयोजित की जानी है जिसके क्रम में आज उपरोक्त कार्यक्रम नगर पालिका द्वारा सभी के सहयोग से संचालित किया गया जिसमें अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी एवं पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल एवं अन्य शिक्षक एवं सिपेट के अन्य शिक्षक, समाजसेवी ईश्वर चंद्र अग्रवाल ,अन्य व्यापारी शामिल हुए ।


Published: 17-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल