Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में : किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन

किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन
किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन

वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में 23 से 27 अगस्त तक रांची झारखंड खेल गांव ताना भगत स्टेडियम में चिल्ड्रन,कैडेट एवं जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने किक बॉक्सिंग खेल के माध्यम से अपना जलवा बिखेरा प्रतियोगिता में उत्तराखंड एमेच्योर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर पंजाब सिंध क्षेत्र के खिलाड़ियों ने 8 पदक हासिल कर तीर्थ नगरी ऋषिकेश का मान बनाया है।

इसअवसर पर महामंडलेश्वर अध्यक्ष रामदास महाराज राम तपस्थल आश्रम ब्रह्मपुरी ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद रूपी नकद पुरुस्कार राशि, पुष्प माला, पटका पहनाकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी हमारे देश का भविष्य ही और तीर्थ नगरी के खिलाड़ी भी किसी प्रदेश से कम नही है जरूरत है तो खेल के प्रति जागरूक होने की।

और सभी खिलाड़ियों को पुष्पमाला एवं पटका पहन कर उनका मनोबल बढ़ाया साथ ही उनके उज्जवल और भविष्य की कामना की ।

कार्यक्रम में कोच शिवानी गुप्ता एवम विपिन डोगरा को महाराज जी ने राम दरबार एवम पटका पहना कर सम्मानित किया। मौके पर महामंडलेश्वर श्दयाराम दास महाराज अध्यक्ष विरक्त वैष्णव मंडल उन्नाव सांसद सच्चिदानंद शास्त्री महाराज महामंदेश्वर वृंदावन दास महाराज,स्वामी गोपालाचार्य, स्वामी अरुणदास ,स्वामी अखंडनंद सरस्वती तुलसी मानस मंदिर के,महंत रवि प्रपन्नाचार्य , महंत प्रमोद दास महंत लोकेश दास,मनोज प्रपन्नाचार्य, महावीर दास, , श्याम दास चक्रप्राणी दास, द्रुविका गुप्ता, योगेश सेमवाल, अर्चना सेमवाल, अंशिका रावत, प्रिया वर्मा, मनन डोगरा, अबूजर, हर्षित भट्ट मौजूद रहे।


Published: 15-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल