Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

स्व राकेश भट्ट के निधन पर : श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई

भारतीय जनता पार्टी मुनिकीरेती ढालवाला के मंडल अध्यक्ष स्व राकेश भट्ट के निधन पर मुनिकीरेती ढालवाला मंडल की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से स्व राकेश भट्ट को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 09-09-2023


श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि स्व राकेश भट्ट भाजपा के एक समर्पित सिपाही थे। वह एक कुशल संगठन कार्यकर्ता थे, जिनके निधन से भाजपा को अपूर्णीय क्षति हुई है।

पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि स्व राकेश भट्ट सबको साथ लेकर चलने वाले लोकप्रिय कार्यकर्ता थे, जिनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती। मंडी अध्यक्ष विनोद कुकरेती ने कहा कि स्व राकेश भट्ट ने भाजपा पार्टी के प्रति अपनी कुशल कार्यशैली एवं निष्ठा से अपनी विशिष्ट लोकप्रिय पहचान बनाई थी, उनके निधन का पूरे भाजपा परिवार को दुःख है।

मौके पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नलिन भट्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश कोटियाल, दिनेश भट्ट, धूमन थलवाल, भगवती रतूड़ी, राजेंद्र थलवाल, भगवती काला, राकेश पुरी, बीना जोशी, शशी कंडारी, सीमा बिजल्वाण, मीना मंदवाण, इंद्रा आर्य, राजकुमारी, सुनीता नेगी, बीरेंद्र चौहान, सचिन पैन्यूली , रोहित गोडियाल, उत्तम रावत, राजदीप भंडारी, रामकृष्ण पोखरियाल आदि मौजूद थे।


Published: 09-09-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें