Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अखिल भारतीय संत समिति तथा विरक्त वैष्णव मंडल द्वारा : शराब डिपार्टमेंट निरस्त करने की मांग

अखिल भारतीय संत समिति तथा विरक्त वैष्णव मंडल के संत समाज ने शराब के डिपार्टमेंट स्टोर को निरस्त करने की मांग को लेकर कैबिनट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को उनके जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया है। रविवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में साधु-संत पहुंचे।

शराब डिपार्टमेंट निरस्त करने की मांग
शराब डिपार्टमेंट निरस्त करने की मांग

यहां मंत्री डा. अग्रवाल के जनसंपर्क अधिकारी ताजेंद्र सिंह नेगी को संत समाज ने ज्ञापन सौंपा। बताया कि देश ही नहीं विदेशों में भी ऋषिकेश की पहचान तीर्थस्थल के रूप में होती है। यही नहीं ऋषिकेश में आध्यात्म, योग और मन की शांति के लिए श्रद्धालु तथा पर्यटक बड़ी संख्या में प्रत्येक वर्ष पहुंचते है।संत समाज ने रोष जताते हुए कहा कि एम्स व सीमा डेंटल कॉलेज तथा नटराज चौक के निकट अंग्रेजी शराब का डिपार्टमेंट स्टोर आवंटित होने से तीर्थनगरी की छवि धूमिल हो रही है।

जिसकी संत व साधु समाज निंदा करता है। तीर्थनगरी में शराब का डिपार्टमेंट स्टोर खुलने से जहां धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। वहीं, युवा पीढ़ी पर भी बुरा असर पड़ेगा। संत समाज ने एक स्वर में शराब के आवंटित स्टोर को निरस्त करने की मांग की। निरस्त न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

मौके पर अध्यक्ष विरक्त वैष्णव मंडल महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, अध्यक्ष अखिल भारतीय संत समिति स्वामी गोपालाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर वृंदावन दास महाराज, महंत निर्मल दास महाराज, महंत छोटनदास महाराज, महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, स्वामी करूणाकरण दास महाराज, स्वामी रविन्द्र दास महाराज, स्वामी प्रकाशानंद, स्वामी हरिदास महाराज, स्वामी हरिचरण महाराज, स्वामी रामामलन दास, स्वामा राम पदम दास, स्वामा प्रमदा स्वामी सुरेश दास, स्वामी परमेश्वर दास, स्वामी मोहनदास, सहित अन्य संत मौजूद रहे ।


Published: 03-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल