Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

टेहरी डेम झील पर : केनोइंग कम्पटीशन का आयोजन

औली की बर्फीली घाटी में स्कीइंग के बाद अब उत्तराखंड की टेहरी डेम झील दुनिया भर के खेल प्रेमियों के लिए आकर्षण के बड़े केंद्र के रूप में उभरने जा रही है. टी एच डी सी ने 14 से 17 सितम्बर, 2023 के बीच इस दर्शनीय झील में ओपन नेशनल केनो कम्पटीशन के आयोजन का बीड़ा उठाया है.

केनोइंग कम्पटीशन का आयोजन
केनोइंग कम्पटीशन का आयोजन

औली की बर्फीली घाटी में स्कीइंग के बाद अब उत्तराखंड की टेहरी डेम झील दुनिया भर के खेल प्रेमियों के लिए आकर्षण के बड़े केंद्र के रूप में उभरने जा रही है. टी एच डी सी ने 14 से 17 सितम्बर, 2023 के बीच इस दर्शनीय झील में ओपन नेशनल केनो कम्पटीशन के आयोजन का बीड़ा उठाया है. यह प्रतियोगिता पुरुष और महिला वर्ग में आयोजित की जाएगी.

टी एच डी सी इंडिया लिमिटेड के एडिशनल जनरल मेनेजर और प्रतियोगिता के चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ. ए एन त्रिपाठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले साल से शुरू की गयी है जो क्षेत्रीय बोट संचालकों की तमाम आशंकाओं को निर्मूल सिद्ध करते हुए बेहद कामयाब साबित हुई थी और क्षेत्रीय निवासियों के लिए अच्छी कमाई का जरिया बनी. इस साल उत्तराखंड की धामी सरकार भी इसमें अपना पूरा सहयोग दे रही है.

उन्होंने बताया कि हमें इस बात की प्रसन्नता है कि इंडियन कयाकिंग, केनोइंग एसोसिएशन ने इस प्रतियोगिता को गोवा में होने वाले 37वें नेशनल गेम्स 2023 के लिए क्वालीफ़ायर राउंड घोषित किया है. हमने इसमें हिस्सा लेने देश भर से आने वाले प्रतियोगियों के स्वागत की अच्छी तैयारियां की हैं.

टी एच डी से इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन, मेनेजिंग डायरेक्टर और प्रतियोगिता के ओर्गनाइजिंग प्रेसिडेंट राजीव विश्नोई और उत्तराखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल और ओर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा.डी के सिंह ने कहा अध्यात्म की धरती देवभूमि अब राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन कर के गर्व महसूस कर रहा है. यह प्रतियोगिता देश को खेलों में ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित करने में सहायक होगा ही साथ ही बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करेगी.


Published: 02-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल