Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कैबिनट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने : विकास कार्यों के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा की

विकास कार्यों के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा की विकास कार्यों के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा की
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 01-09-2023


कैबिनट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने खैरीकलां में विकास कार्यों के लिए 5 लाख रूपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार वचनबद्ध है, ऋषिकेश विधानसभा में विकास कार्यों के लिए धन की कमी कभी आड़े नहीं आएगी, वह हमेशा जनता के साथ है। डा. अग्रवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी विधायकी से पूर्व रहे जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की कभी सुध नहीं ली। यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहता था।

मगर, पिछले साढ़े 16 वर्षों में ग्रामीणों की सुध ली गई और जन समस्याओं का भी निस्तारण हुआ। यही कारण है कि ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र अब नगर के क्षेत्रों की भांति ही नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि जनता की बदौलत ही विधायक और मंत्री पद पर पहुंचे हैं। ऐसे में जनता की समस्याओं का निराकरण करना उनका दायित्व और जिम्मेदारी है। जनता उनके लिए सर्वोपरि है।

डा. अग्रवाल ने खैरीकलां क्षेत्र के विकास के लिए पांच लाख रूपये विधायक निधि से देने की घोषणा की।मौके पर ग्राम प्रधान खैरीकलां चंद्रमोहन पोखरियाल, मनोहर सिंह चौहान, कुंदर सिंह बिष्ट, जय कृष्ण, आनंद सिंह चौहान, अर्जुन सिंह, मातवर सिंह, सूर्य प्रकाश सक्सेना, रामचंद्र नौटियाल, जगमोहन सिंह रांगड़, जगदंबा, उर्मिला, पुष्पा, बबली देवी, राखी, लीलावती, सुनीता, मीना, हेमचंद रावत अन्य उपस्थित रहे।


Published: 01-09-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें