Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर लखनऊ : कबड्डी, तैराकी एवं हॉकी प्रतियोगिता

52वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

कबड्डी, तैराकी एवं हॉकी प्रतियोगिता
कबड्डी, तैराकी एवं हॉकी प्रतियोगिता

केन्द्रीय विद्यालय गोमती नगर, लखनऊ में चल रही 52वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बालक वर्ग  में कबड्डी में अंडर-17 के मैचों के पहले मैच में केंद्रीय विद्यालय लखनऊ कैंट ने केंद्रीय विद्यालय एन. टी. पी.सी. डिबियापुर को 60-44 के अंतर  से पराजित किया दूसरे मैच में केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर (द्वितीय पाली) ने केंद्रीय विद्यालय आई.आई.टी. कानपुर को 57- 36 के अंतर  से हराया। तीसरे मैच में के.वि. हरदोई ने के. वि. नं.-1 शाहजहांपुर को 30 अंको से मात दी और  चौथे मैच में के. वि. ए.एफ.एस. चकेरी कानपुर को के. वि. गोमतीनगर(प्रथम पाली) ने 32 अंको से मात दी।

दूसरे दिन हॉकी मैचों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। पहले मैच में अंडर-17 बालक वर्ग में  के.वि. एएफएस बरेली  और के.वि. लखीमपुर खीरी  के बीच मैच हुआ, जिसमें एएफएस बरेली ने 7-0 से मैच जीत लिया। के.वि. आईवीआरआई बरेली और के. वि. नं.-1 शाहजहांपुर के बीच खेले गए अंडर-17 हॉकी मैच में के.वि. आईवीआरआई बरेली ने 3 - 2 से मैच जीत लिया। साथ ही अंडर-14 बालक वर्ग तैराकी मैच बड़ा ही रोमांचक रहा। जिसमें दीप त्रिवेदी के.वि. कैंट लखनऊ ने प्रतिभागिता करते हुए स्थल प्राचार्य डॉ. सी.बी.पी. वर्मा से गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री अरूणेश वैश्य, खेल शिक्षक डॉ. आशुतोष शुक्ला, श्री दीपचंद और विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे |


Published: 10-08-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल