Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मानव सम्पदा पोर्टल : 07 अगस्त, 2023 तक करें आवेदन

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के पदोन्नति प्राप्त अध्यापकों के पदस्थापन की कार्यवाही ऑनलाइन माध्यम से

07 अगस्त, 2023 तक करें आवेदन
07 अगस्त, 2023 तक करें आवेदन
 
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ0 महेन्द्र देव ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उप प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक (पुरूष) पद पर पदोन्नति प्राप्त प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों (पुरूष) को पदस्थापन आदेश निर्गत किये जाने हेतु ऑनलाइन व्यवस्था की गई हैं। एन0आई0सी0 के माध्यम से मानव सम्पदा पोर्टल के लिंकः-ehrms.upsdc.gov.in  पर पदोन्नति प्राप्त अध्यापकों को आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
 
आवेदन 03 अगस्त से 07 अगस्त, 2023 तक मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन-पत्र किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पदोन्नति प्राप्त अध्यापकों को ऑनलाइन पदस्थापन प्रक्रिया में प्रतिभाग न करने की दशा में कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा तथा विभाग का निर्णय अन्तिम होगा। प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात पदस्थापन आदेश निर्गत करने की कार्यवाही की जायेगी।
 
डॉ0 महेन्द्र देव ने बताया कि पदोन्नति प्राप्त अध्यापक ई-मेल onlineteachertransfer2023@gmail.com  तथा कार्यदिवस में पूर्वाह्न 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक हेल्पलाइन मो0 नं0 8317054632 पर फोन कर या व्हाट्सअप कर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते है।

Published: 02-08-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल