Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

गोमती रिवर फ्रंट : बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वृक्षारोपण किया गया

 गत 22 जुलाई को लखनऊ स्थित गोमती रिवर फ्रंट उद्यान में डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के वास्तुकला एवं योजना संकाय द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वृक्षारोपण किया गया बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वृक्षारोपण किया गया
Author - बबिता बसाक
बबिता बसाक

लखनऊ , 22-07-2023


इस अवसर पर डॉ ए पी जे अब्दुल कलम प्राविधिक विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति जे पी पांडेय,डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी (वी सी एल डी ए ) वास्तुकला एवं योजना संकाय की प्राचार्य एवं अधिष्ठाता डॉ वंदना सहगल एवं विभागाध्यक्ष डॉ रितु गुलाटी सहित संकाय के सभी प्राध्यापक मौजूद थे।
 
डॉ सुब्रजीत बनर्जी,डॉ इन्द्राणी चक्रवर्ती, डॉ मीता टंडन,डॉ आंजनेय शर्मा, राकेश पैजवार, अखिलेश पांडेय,  भूपेंद्र कुमार अस्थाना,दिव्या पांडेय, दिव्यांशी श्रीवास्तव, प्रसून मिश्रा, शिशिर ,सावन वर्मा, राजकिशोर सहित संकाय के लगभग 40 छात्र _ छात्राओं ने इस कार्य में अपना महतपूर्ण योगदान दिया।
 
 उपस्थित सभी लोगों ने एक एक पौधे लगा कर इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया।
 
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में संकाय के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण और जंगल विभाग उत्तर प्रदेश ने भी इस कार्य में अपना अमूल्य योगदान एवम सहयोग दिया। जंगल विभाग ने 300 पौधे उपलब्ध कराये वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण ने स्थान उपलब्ध कराया।
 
कार्यक्रम को सफल बनाने मैं ओर्डिनेटर डॉ आंजनेय शर्मा और प्रसून मिश्रा ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Published: 22-07-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें