Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

काबीना मंत्री डॉ अग्रवाल ने : कराटे में अनुराग और हर्षपाल को प्रदान की ब्लैक बेल्ट डिग्री 

मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आईएसकेओआई इण्डिया द्वारा कराटे की बेल्ट टेस्ट परीक्षा के उत्तीर्ण परीक्षाथियों को डिप्लोमा व डिग्री प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। 

 कराटे में अनुराग और हर्षपाल को प्रदान की ब्लैक बेल्ट डिग्री 
कराटे में अनुराग और हर्षपाल को प्रदान की ब्लैक बेल्ट डिग्री 
 बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने कहा कि तीर्थनगरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आज के युवा वर्ग को खेलों की ओर अग्रसर होना चाहिए जिससे उनमें बुरी आदतें नहीं आयेंगी और उनका मानसिक व शारीरिक विकास होगा। डॉ अग्रवाल ने कहा कि आत्म सुरक्षा के लिए जूडो, कराटे, ग्रेपलिंग जैसे खेल आवश्यक है।
 
उन्होंने कहा कि आज के परिवेश को देखते हुए प्रत्येक अभिभावकों को अपनी बिटियाओं, छोटे बच्चों को इसके प्रशिक्षण की ओर आकर्षित करना चाहिए। 
 
इस अवसर पर आई. एस. के. ओ. आई. इण्डिया के मुख्य प्रशिक्षक व तकनीकी निदेशक शिहान विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि उक्त परीक्षा में अनुराग भद्री व हर्षपाल 5 साल की निरन्तर कड़ी मेहनत कर ब्लैक बेल्ट की डिग्री प्राप्त कर शैम्पाई की उपाधि प्राप्त की। 
 
मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजय शास्त्री, राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी, पार्षद विकास तेवतिया सहित परीक्षाथियों के अभिभावक मौजूद थे ।

Published: 02-07-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल