चंद्रभागा स्थित चंद्रेश्वर मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कर डा. अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नौ वर्ष का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए उनके नेतृत्व में योजनाएं चलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक पटल पर अलग पहचान बनी है।
सरकार द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, समावेशी ओबीसी सूची अधिकार, ओबीसी क्रीमी लेयर के आय मानदंड को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करने, केन्द्रीय मंत्रिमंडल में ओबीसी वर्ग का अधिकतम (27) प्रतिनिधित्व
ग्रेड सी नौकरी में साक्षात्कार हटाने का प्रावधान
सभी दैनिक स्कूलों, केन्द्रीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय व सैनिक स्कूल में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान
ओबीसी छात्रों को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति आय पात्रता 44.5 हजार से बढ़ाकर ढाई लाख करना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, ओबीसी के लिए जेआरएफ स्तर पर फैलोशिप 31 हजार प्रति माह, एसआरएफ स्तर पर एचआरए को छोड़कर 35 हजार प्रति माह
इसके लिए बजटीय आवंटन वृद्धि, नीट परीक्षा में प्रावधान, नई शिक्षा नीति में ओबीसी के लिए प्रावधान, गरीब व पिछड़ों के लिए स्वास्थ्य सेवा व सुविधा, आयुष्मान भारत, 2020-21 में ओबीसी उद्यमियों के लिए 60 करोड़ रुपए, स्नातक व स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रम में अखिल भारतीय कोटा से ओबीसी के लिए 276 प्रतिशत व आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को अलग से 10 प्रतिशत आरक्षण, ओबीसी विश्वकर्मा योजना के तहत 140 जातियों के शिल्पकार, हस्तकला व सोनार के लिए ट्रेनिंग, फंडिंग व मार्केटिंग सहित अनगिनत जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ओबीसी को दिया जा रहा है।
मौके पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा चंद्रभान सिंह पाल, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, मेयर अनिता ममगाईं, जिला कार्यालय प्रभारी देवदत्त शर्मा, मंडल महामंत्री ओबीसी मोर्चा लक्ष्मी गुरूंग, सुरेश सैनी, उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भूपेंद्र राणा, मंत्री शिव कुमार, पार्षद शिव कुमार गौतम, ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा किशन मंडल, वीरभद्र मंडल ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष प्रताप सिंह राणा, रायवाला अध्यक्ष विष्णु थापा, डोईवाला सुंदर लोधी, मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा सुजीत यादव, अंकुर प्रजापति, दुर्गेश नकुमार, संदीप सिंह, अन्य उपस्थित रहे।