माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश भोपाल, ग्वालियर और दिल्ली में आयोजित 66 वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में अपने प्रतिभाशाली युवा एथलीटों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मना रहा है। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन कर अपने राज्य को गौरवान्वित किया है।
श्री दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक & बेसिक शिक्षा तथा वित्त विभाग की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी समिति के नेतृत्व में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 66 वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में विद्यार्थियों के हितों को प्राथमिकता दी गई। दिल्ली में तैराकी, बास्केटबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन, ताईक्वांडो, योगासन, खो-खो, कबड्डी, शूटिंग, शतरंज, टेनिस, हैंडबॉल और जिम्नास्टिक; भोपाल में मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, जूडो, वॉलीबॉल और टेबल टेनिस; ग्वालियर में हॉकी और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रहीं हैं।
इन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री, मध्य प्रदेश, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, 7 जून, 2023 को शाम 6 बजे टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल में द्वारा किया गया। । कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री मध्यप्रदेश श्री इंदर सिंह परमार जी द्वारा की गयी।
66 वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में विभिन्न राज्यों के कुल 13,659 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें उत्तर प्रदेश ने बड़ी संख्या में एथलीटों का योगदान दिया। प्रत्येक स्थान पर उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों का विवरण निम्नलिखित है:
भोपाल (6 से 12 जून):
खिलाड़ियों की कुल संख्या: 120
प्रशिक्षकों/प्रबंधकों की कुल संख्या: 15
कुल प्रतिभागी: 135
ग्वालियर (8 से 12 जून):
खिलाड़ियों की कुल संख्या: 46
प्रशिक्षकों/प्रबंधकों की कुल संख्या: 6
कुल प्रतिभागी: 52
एनसीटी दिल्ली (6 से 12 जून):
खिलाड़ियों की कुल संख्या: 203
प्रशिक्षकों/प्रबंधकों की कुल संख्या: 26
कुल प्रतिभागी: 229
उत्तर प्रदेश के एथलीटों ने उल्लेखनीय संख्या में पदक हासिल कर अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। आज दिनांक 9 जून 2023 को दोपहर 2 बजे तक खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से निम्न पदक प्राप्त किये हैं:
Gold medal
800Mtr. & 1500 Mtr.- सुश्री विनिता गुर्जर, आर0पी0इन्टरकालेज, मीरगंज, बरेली
Shot Put -श्री देवेन्द्र कुमार, सर्वोदय इन्टरकालेज, लम्बुआ, सुल्तानपुर
पोल वॉल्ट - श्री पवन यादव, रामाधार पटेल इन्टरकालेज, सिकन्दरपुर, प्रयागराज
फ्रीस्टाइल कुश्ती 97 Kg - श्री आदित्य तोमर, माँ सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल, मलकपुर रोड बड़ौत, बागपत
वेटलिफ्टिंग 49 Kg.-सुश्री मानसी, राजाराम महिला इन्टरकालेज, बदायूं
वेटलिफ्टिंग 64 Kg.-सुश्री सुषमा देवी, सूरजपति के0आई0स0 करौत, वाराणसी
वेटलिफ्टिंग73 Kg.-श्री सचिन कुमार, बृजहितकारी इण्टर कालेज, बाजना, मथुरा
ताईक्वांडो- सुश्री प्रिया सिंह- हुबलाल इण्टर कालेज, आगरा
वेटलिफ्टिंग 81 Kg.-श्री वासु त्यागी,जनता इन्टर कालेज मुण्डाखेरा, अमरोहा
हैमरथ्रो- श्री मोहम्मद नदीम, कमलाशरण इण्टर कालेज, प्रतापगढ़
ताईक्वांडो- श्री विशाल शर्मा, हरीकान्त इण्टर कालेज, देवली रोड, आगरा
Silver medal
Shot Put - सुश्री नेहा राघव, श्री सरदार पटेल इन्टरकालेज, रामपुर मनिहारन, सहारनपुर
Shot Put - श्री अनुज कुमार, आदर्श इन्टरकालेज, बड़सागाँव, सहारनपुर
3000 mtrs- श्री गौरव यादव, गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ
फ्रीस्टाइल कुश्ती 74 Kg -श्री अनुज गौतम, जनता इण्टर कालेज, सहपऊ, हाथरस
हाई जम्प- सुश्री सीमा, गोचर कृश इण्टर कालेज, रामपुर मनिहारन, सहारनपुर
जैवलिन थ्रो- श्री राहुल यादव, डॉ0 लोहिया इण्टर कालेज सागरपुर बंबई, भदोही
Bronze medal
हैमर थ्रो - सुश्री नेहा यादव, एन0एस0एस0 इन्टरकालेज, बुडसैनी, बागपत
1500 Mtr.- श्री गौरव यादव, गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ
पोल वॉल्ट -श्री एम0 अहमद, पी0पी0इन्टरकालेज, शहजपुर, प्रयागराज
ग्रीको रोमन कुश्ती 97 Kg.- श्री सनी कश्यप, श्री महात्मा गाँधी इन्टरकालेज, बागपत
फ्रीस्टाइल कुश्ती 76 Kg.- सुश्री इतिशा, कृषक इन्टरकालेज, मवाना, मेरठ
कुश्ती 79Kg.- श्री विकास यादव, एच0एच0के0एम0इन्टरकालेज, माधोपुरा, गाजियाबाद
फ्रीस्टाइल कुश्ती 55 Kg.- श्री विजय यादव, मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कालेज, सैफई, इटावा
फ्रीस्टाइल कुश्ती 68 Kg.-सुश्री पायल यादव, माँ सरस्वती विद्यालय, अखरी, वाराणसी
ताईक्वांडो- श्री विशाल कुमार, एस0एन0एस0एम0 इण्टर कालेज, गाजीपुर
ताईक्वांडो- श्री उज्जवल कुमार, श्री पटेल आदर्श इण्टर कालेज, लखनऊ
डाइविंग- श्री आदित्य साहनी, सनातन धर्म इण्टर कालेज, वाराणसी
टीमों के साथ प्रतिभाग कर रहे मैनेजर और कोच
एथलेटिक्स
टीम मैनेजर- श्री अजय रजक
टीम कोच- श्री दानिस मोहसिन
कुश्ती
टीम मैनेजर- श्री सतीश सिंह तोमर
टीम कोच- श्री नाथुराम यादव & श्री राम आशीष यादव
वेटलिफ्टिंग
टीम मैनेजर- श्रीमती कान्ता रानी
टीम कोच- श्री देवेन्द्र नाथ गोस्वामी
ताईक्वांडो
टीम मैनेजर- श्री उपेन्द्र कुमार सिंह & सुश्री प्रिया मौर्या
टीम कोच- श्री धर्मेन्द्र मिश्रा
इन खिलाड़ियों की सराहनीय उपलब्धियां उनके प्रशिक्षकों, प्रबंधकों के समर्पित प्रयासों और उनके माता-पिता और शिक्षकों के समर्थन के बिना संभव नहीं होतीं। डॉ. भीमराव अम्बेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान, अयोध्या उत्तर प्रदेश इन खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके प्रशिक्षकों, शिक्षकों और अभिभावकों को युवा प्रतिभाओं को पोषित करने के लिए उनके अटूट समर्थन और प्रतिबद्धता के लिए हार्दिक बधाई देता है।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान, अयोध्या उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बहुत गर्व महसूस करता है और इसमें शामिल प्रशिक्षकों, प्रबंधकों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करता है। उनके प्रयासों ने एथलीटों को आकार देने और उन्हें सफलता की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ये उपलब्धियां उत्तर प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों के भीतर अपार क्षमता और प्रतिभा को दर्शाती हैं। हम सभी स्कूलों में खेल विकास के लिए एक अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प हैं।