Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

विश्व ग्रीष्मकालीन खेल : आयोजन 17 जून से 25 जून जर्मनी में हो रहा

एरिया डायरेक्टर उत्तराखंड डीबीपीएस रावत ने बताया कि हमारे सम्पूर्ण भारतवर्ष से 198 एथलीट, 57 कोच प्रतिभाग कर रहे हैं।

आयोजन 17 जून से 25 जून जर्मनी में हो रहा
आयोजन 17 जून से 25 जून जर्मनी में हो रहा

रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व ग्रीष्मकालीन खेल जर्मनी जा रहे सभी प्रतिभागियों से मुलाकात कर उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की है । बता दे कि स्पेशल ओलंपिक द्वारा आयोजित विश्व ग्रीष्म कालीन खेल २०२३ बर्लिन का आयोजन 17 जून से 25 जून जर्मनी में हो रहा है। एरिया डायरेक्टर उत्तराखंड डीबीपीएस रावत ने बताया कि हमारे सम्पूर्ण भारतवर्ष से 198 एथलीट, 57 कोच प्रतिभाग कर रहे हैं।

वहीं स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड से 2 एथलीट हिमांशु बिष्ट व हर्षित कुमार प्रतिभाग करेंगे, दोनों ही एथलीट का चयन फुटसल खेल हेतु हुआ है। वहीं दूसरी ओर तीन कोच भी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय मंच पर करेंगे जिसमें जितेंद्र कुमार ( फुट सल), उपदेश उपाध्याय ( वॉलीबाल), जगदीश सिंह चौहान ( वॉलीबॉल) हेतु चयनित हुए हैं। सभी प्रतिभागियों को अपनी अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान करने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री धामी ने अपने आवास पर सभी प्रतिभागियों व राज्य समिति कें सदस्यों से मुलाकात की। क्षेत्रीय निदेशक डी बी पी एस रावत ने सभी प्रतिभागियों को राज्य के ओर से टीशर्ट प्रदान कर विजय होकर लौटने के लिए कहा है।

मौके पर एसओबी राज्य संरक्षक राजेश भट्ट, भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, फैमिली फोरम अध्यक्ष योगेश गुरुवाणी, प्रोग्राम मैनेजर अंकुर अग्रवाल, युवा प्रतिनिधि मुकुल थापा,राज्य सदस्य विजयलक्ष्मी, मधु रावत, राखी पाठक अन्य उपस्थित रहे।


Published: 04-06-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल