Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

खेलो इंडिया : सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय गायिका डॉ जया श्रीवास्तव ने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

भारत सरकार द्वारा आयोजित विश्व प्रसिद्ध आयोजन खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित बीबीडी यूनिवर्सिटी के भव्य प्रांगण में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में अंतरराष्ट्रीय लब्धप्रतिष्ठित गायिका डॉ जया श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ शानदार संगीतमय प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय गायिका डॉ जया श्रीवास्तव ने शानदार प्रदर्शन से  दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय गायिका डॉ जया श्रीवास्तव ने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश सरकार को साधुवाद प्रेषित करते हुए डॉ जया श्रीवास्तव ने अपनी सह कलाकार नवोदित गायिका ऐमन के साथ गणपति वंदना घर में पधारो गजानन जी गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस के बाद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देवी पचरा गंगा जी से मटिया मंगवाए बानी देवा, राम विवाह गीत भला दूल्हा बने श्रीराम, मिर्ज़ापुरी कजरी पिया सावन मा झुमका मंगाई द, भोजपुरी गीत कहे तोसे सजना, निर्गुण झुलनी का रंग सांचा आदि बहुप्रचलित रचनाओं की बेहतरीन प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा और भरपूर वाहवाही बटोरी। संगीतकारों में दृष्टिबाधित लोकप्रिय कीबोर्ड प्लेअर मनोज चंदेरिया, साइड रिदम पर अनिल कुमार और ढोलक पर पंकज कुमार आदि रहे। एफ एम एंकर सुनील कुमार ने अपने कुशल अंदाज़ में मंच संचालन करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।


Published: 03-06-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल