Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

जनता महापंचायत की सफलता की बौखलाहट से मंत्री खो बैठे आपा झूठी बैठक दिखाकर कर रहे हैं लोगों को गुमराह : जयेन्द्र रमोला 

एक बयान में कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा कल फ़र्ज़ी सभा दिखाकर दिये गये एक बयान में कांग्रेस संगठन और मुझ पर कुछ आरोप लगाये कि हम और संगठन गुंडा तत्व का साथ देकर गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रहे हैं| जबकि इस मारपीट से पहले मंत्री प्रेमचंद व भाजपा की नज़र में सुरेंद्र नेगी संघ व भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता हुआ करता था परन्तु आज मंत्री की सड़क छाप गुंडई वाली छवि को ठीक करने के लिये मंत्री व भाजपा के कुछ कार्यकर्ता पीड़ित को गुंडा बताने का काम कर रहे हैं|

जयेन्द्र रमोला 
जयेन्द्र रमोला 
जबकि मंत्री की मारपीट की वीडियो सारे देश ने देखी और मंत्री जनता की महापंचायत को कांग्रेस की महापंचायत दिखा कर मुद्दे को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं जबकि यह शुद्ध रूप से जनता की महापंचायत थी जिसमें सभी दल के लोगों ने भाग लिया परन्तु मंत्री महापंचायत की सफलता से बौखलाकर गये हैं और बौखलाकर आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस उनके विकास व लोकप्रियता से घबराकर जाति वाद व क्षेत्रवाद फैलाने का काम कर रही है जबकि इस प्रकरण में सबसे पहले देहरादून ज़िले में ही अग्रवाल सम्मेलन में जातिवाद पर ज़हर घोलने का काम किया गया और तो और जो व्यक्ति महापंचायत में इस तरह की बात कर रहा होगा वो कहीं ना कहीं वह भी भाजपा का कार्यकर्ता रहा होगा क्योंकि भाजपा ही धर्म और जातिवाद की राजनीति करती है और रही बात मंत्री के विकास की तो वो कूड़े के पहाड़ के रूप में, सड़कों पर गढ्ढो, एक नया महाविद्यालय ना बनना, एक खेल मैदान ना होना, सरकारी अस्पताल स्कूलों की दुर्दशा सहित कई विकास कार्य मंत्री के कार्यकाल में दिख रहे हैं परन्तु मंत्री को झूठ फ़रेब और आरोप लगाने के अतिरिक्त कुछ नहीं आता जो मंत्री दो दिन पुरानी फोटो डालकर झूठी सभा दिखाकर पत्रकारों व विधानसभा के लोगों को झूठ परोसता हो उसकी गुंडई वाली व झूठ बोलने वाली लोकप्रियता से हमें नहीं खुद मंत्री को घबराहट होती है और
 
मंत्री द्वारा सत्ता का दुरुपयोग कर अपने कार्यकर्ताओं से आम नागरिकों पर झूठे मुक़दमे करवाने का काम कर रहे हैं । महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि भाजपा हमेशा जाति और धर्म की राजनीति करती है और अब ऋषिकेश के सामाजिक सौहार्द को ख़राब करने का काम कर रहे हैं और कांग्रेस गुंडों के साथ नहीं पीड़ित के साथ होती है हमेशा चाहे ऋषिकेश की मारपीट का मामला हो चाहे दिल्ली में पहलवानों के उत्पीडन का मामला हो कांग्रेस हमेशा पीड़ित के साथ है कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले भाजपा को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि वे कैसा लोगों के साथ व्यवहार कर रहे हैं ।

Published: 27-05-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल