Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

सत्यापन न कराने वाले वाले : 17 मकान मालिकों पर शिकंजा

सत्यापन न कराने वाले वाले 17 लापरवाह मकान मालिकों पर पौड़ी पुलिस ने कसा शिकंजा, 1 लाख 70 हज़ार से अधिक जुर्माना लगाकर किया जागरूक

17 मकान मालिकों पर शिकंजा
17 मकान मालिकों पर शिकंजा
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद में आगामी G-20 कार्यक्रम, चारधाम यात्रा तथा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपने अपने थाना क्षेत्रों में विगत वर्षों में बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड में कार्यरत एवं निवास करने वाले छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों को चिन्हित कर वृहद रूप से उनके सत्यापन की कार्यवाही करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
   
रविवार को समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वृहद स्तर  पर सत्यापन अभियान चलाकर 58 किरायेदार, 125 मजदूर, 78 रेड़ी/ठेली वालों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी।  सत्यापन न करने वाले 17 मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-83 के तहत ₹1,70,000/- (कोटद्वार-16, एवं श्रीनगर-01) के चालान माननीय न्यायालय को प्रेषित किये गये। साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के तहत फड़ फेरी लगाकर उल्लंघन करने वाले 49 व्यक्तियों पर ₹12 हज़ार से अधिक के नकद चालान कर राजकोष में जमा किये गए।चारधाम यात्रा और आगामी G-20 कार्यक्रम के दृष्टिगत सत्यापन कार्यवाही लगातार जारी है

Published: 14-05-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल