Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने : प्रथम ग्रेपलिंग चैपियनशिप के कार्यक्रम का शुभारंभ किया

रविवार को  मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा प्रथम ग्रेपलिंग चैपियनशिप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया। 

 प्रथम ग्रेपलिंग चैपियनशिप के कार्यक्रम का शुभारंभ किया
प्रथम ग्रेपलिंग चैपियनशिप के कार्यक्रम का शुभारंभ किया
श्री भरत मन्दिर इंटर कॉलेज के परशुराम हॉल में कार्यक्रम का शुभारंभ कर डॉ अग्रवाल ने कहा कि टूर्नामेंट किसी भी खेल का हो, यह हमें आपसी सौहार्द, भाईचारा को बढ़ावा देता हैै। इस तरह के आयोजन से हमारी प्रतिभाओं को एक मंच मिलता है और इस मंच के जरिए अपने हुनर को निखारने का मौका भी।
  डॉ अग्रवाल ने कहा कि जहां तक बात ग्रेपलिंग, कुश्ती, कराटे और मार्शल आर्ट की हो तो आजकल के माहौल को देखते हुए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को इस तरह के खेल के प्रति रूचि दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे आपके बच्चों को प्रत्यक्ष रूप से शारीरिक विकास तो होगा ही, साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से मानसिक विकास भी होगा।
 
मौके पर डॉ अग्रवाल ने प्रथम ग्रेपलिंग चैंपियनशिप 2023 के लिए आयोजकों को बधाई दी। इस मौके पर अध्यक्ष ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड अखिलेश मित्तल, महामंडलेश्वर संजीव अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष माधवी गुप्ता, इंद्र कुमार गोदवानी, मण्डल महामंत्री नितिन सक्सेना, पार्षद शिव कुमार गौतम, डीबीपीएस रावत, राकेश शर्मा, राजेश भट्ट, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जगावर सिंह, अनिता तिवारी, हिमानी कौशिक, पूर्णिमा तायल, अभिनव पाल, मनोज सेठी, सागर गर्ग, नवीन रयाल आदि उपस्थित रहे

Published: 14-05-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल