Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पावर लिफ्टिंग : खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं देकर किया रवाना

ऋषिकेश-जीत की शुभकामनाएं देकर पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ी प्रंणय पांथरी व राष्ट्रीय खिलाड़ी आंचल बिष्ट को उत्तराखंड स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन ने रवाना किया।तमिलनाडु में 12 मई से 14 मई के बीच आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रहे तीर्थ नगरी के दोनों प्रतिभावान खिलाड़ियों को उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने जीत की शुभकामनाएं दी।

खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं देकर किया रवाना
खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं देकर किया रवाना
मंगलवार को पावर लिफ्टिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रहे ऋषिकेश के खिलाड़ी प्रंणय पांथरी व आंचल बिष्ट को शानदार प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन ने शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर ऐसोसिएशन के संरक्षक समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि पावर लिफ्टिंग का खेल सिर्फ महानगरों तक सीमित नही रहा है ।छोटे शहरों से निकलकर खिलाड़ी इसमें अपनी चमक बिखेरने लगे हैं।
पुरूषों के साथ महिलाएं भी इस खेल में आगे आ रही है।आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने खिलाड़ियो में जोश भरने के लिए गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और उन्हें प्रतियोगिता में जीत के लिए शुभकामनाएं दी।स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आर सी भट्ट एवं महासचिव दिनेश पैन्यूली ने  कहा कि शहर में खिलाड़ियो में प्रतिभा की कमी नहीं है और उन्हें आगे बढ़ाने में निरंतर एसोसिएशन प्रयासरत है। उन्होंने दोनों खिलाड़ियो से अपेक्षा की कि वह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देवभूमि का नाम गौरान्वित करेंगे।
ऋषिकेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव मनीष कुकरेती ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तराखंड से करीब 20 प्रतिभागी प्रतिभाग करने जा रहे हैं। इन सभी प्रतिभागियों का चयन हाल ही में ऋषिकेश में आयोजित हुए राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के माध्यम से किया गया था।

Published: 09-05-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल