Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

त्रिवेणी घाट परिसर में बढ़ता जा रहा अतिक्रमण : यात्री परेशान

 ऋषिकेश शहर के त्रिवेणी घाट पर सड़क किनारे दुकानें धड़ल्ले से सज रही है । जिनमें फक्कड़ बाबा भिखारी व अन्य ने अपना कब्जा किया हुआ है

यात्री परेशान यात्री परेशान
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 27-04-2023


आपको बता दें कि चारधाम यात्रा का सीजन भी शुरू हो गया है इसी के साथ त्रिवेणी घाट पर दुकानों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही है जिससे आमजन को आवागमन मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । कुछ लोग ऐसे हैं कि घाट पर पहुंचने वाले यात्रियों को भिक्षा देने के लिए जबरदस्ती मजबूर भी करते हैं । दरअसल शाम के समय में इनकी संख्या ज्यादा देखने को मिलती है । जिसके कारण शाम के समय आरती स्थल पर पहुंचने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।
वही सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत ने बताया कि नगर निगम प्रशासन अतिक्रमण को लेकर समय-समय पर कार्रवाई करता है ,अतिक्रमण पर आमजन की समस्याओं को देखते हुए जल्द ही कार्रवाई की जाएगी|


Published: 27-04-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें