Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ऋषिकेश : पहली बार पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन

पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भरत मंदिर इंटर कॉलेज स्तिथ परशुराम हॉल में किया गया। प्रदेश के विभीन्न जनपदों से आए हुए प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों के चयन राष्ट्रीय चैंपियनशिप हेतु किया गया

पहली बार पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन
पहली बार पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन

 प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों के चयन राष्ट्रीय चैंपियनशिप हेतु किया गया| जोकि मई माह में 11 से 14 मई के बीच तमिलनाडु में आयोजित होनी है। चेम्पियनशिप कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन के सचिव मनीष कुकरेती एवं अंतराष्ट्रीय पवार लिफ्टिंग खिलाड़ी आंचल बिष्ट के द्वारा कराया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रेजी फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष डिमरी ऋषिकेश के प्रसिद्ध व्यवसाई संतोष पांथरी, गढ़वाल महासभा अध्यक्ष डॉ राजे नेगी एवं समाजसेविका सुश्री प्रिंसी रावत एसोसिएशन के उत्तराखंड सेक्रेटरी अर्जुन गुलाटी एवं समाजसेविका सीता पयाल द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता पुरुष रितिक प्रजापति एवं महिलाओं में संगीता राणा रही।सभी विजेता उपविजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मैडल पहनाकर एवं ट्राफी भेंटकर सम्मानित किया गया।


Published: 24-04-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल