तो आज खादी फ़ैशन में शामिल
गत 16 मार्च को राजधानी के पॉलीटेक्निक चौराहा समीप खादी महोत्सव की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई. 15 दिवसीय (१६ से ३० मार्च) इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों से खादी ग्रामोद्योग से कई लोग आए और अपने अपने उत्पाद से लोगो को जानकारी दी.
खादी की बात की जाय तो आज खादी फ़ैशन में शामिल हो गया है. इतना ही नहीं आज पार्टी वेयर में भी यदि आप इसे पहनते है तो तत्काल आकर्षक का केंद्र भी बनते हैं. प्रदर्शनी में 20-30 प्रतिशत की छूट थी जिसका पुरुष, महिलाओं के साथ बड़े बुजुर्गो सभी ने अंतिम दिन तक भरपूर लाभ उठाया. साड़ी, ड्रेस मटेरियल , कुर्ते , पैजामा, सदरी , कोट , दुपट्टा दरी , कालीन, चादर, आंवले के अचार, मुरब्बे, अगरबत्ती, शैंपू, क्रीम, खिलौने, फुट वेयर एवम् बैग्स सभी के स्टॉल्स पर भारी भीड़ देखी गई.
खरीदारी के साथ साथ शाम को हर रोज़ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, गीत, नृत्य , फ़ैशन शो, लघु नाटक, देशभक्ति गीत - संगीत ने लोगो को पांडाल में आने और कार्यक्रम का आनन्द लेने के लिए बाध्य किया. कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार भी दिए गए! नाना प्रकार की यादें और पुनः शीघ्र आगमन की शुभ कामना के साथ महोत्सव का समापन हुआ.