Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

हरज्ञान चंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर : वार्षिक परीक्षा फल घोषित

विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने माँ शारदा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

वार्षिक परीक्षा फल घोषित
वार्षिक परीक्षा फल घोषित

ऋषिकेश में हरज्ञान चंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। विद्यालय का परिणाम 99.7 प्रतिशत रहा।

गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने माँ शारदा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि हर ज्ञानचंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संस्कारवान शिक्षा दी जा रही है, यहां से शिक्षित होकर बच्चे विद्यालय ही नहीं बल्कि माता-पिता व प्रदेश का नाम देश भर में रोशन कर रहे हैं। डॉ अग्रवाल ने कहा कि वार्षिक परीक्षा विद्यालय की वार्षिक प्रस्तुति को दर्शाता है और यह आवश्यक भी है। इसके जरिए विद्यालय के बच्चों को प्रतिभा निखारती है। यह शिक्षक की परफॉर्मेंस को भी दर्शाता है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि यह पूरे वर्षभर बच्चों को दी गई शिक्षा, प्रशिक्षण, शारीरिक और सांस्कृतिक अभ्यास की दीक्षा का परीक्षण किया जाता है।

इस मौके पर मडल अध्यक्ष डोईवाला नरेंद्र सिंह नेगी, नरेंद्र गोयल, रोशनलाल अग्रवाल, विक्रम सिंह नेगी, ईश्वर अग्रवाल, हरीश कोठारी, मन मोहन नौटियाल, प्रेम बिष्ट, वीरेंद्र जिंदल, सियाराम, चन्द्रकला ध्यानी, कृष्णा तड़ियाल, पूनम देवी, भारत गुप्ता, राममूर्ति देवी, बॉबी शर्मा, आनंद गुप्ता, कैलाश मित्तल आदि उपस्थित रहे।


Published: 30-03-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल