वर्कशेड की मांग को लेकर ब्लॉक प्रमुख से की मुलाकात
ऋषिकेश में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैठने व बैठकें करने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य श्यामपुर भाग-दो प्रभाकर पैन्यूली ने ब्लॉक प्रमुख को मांग पत्र सौंप कर श्यामपुर में एक में वर्कशेड बनाने की मांग की है । आपको बता दे कि मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य श्यामपुर भाग-दो प्रभाकर पैन्यूली ने ब्लॉक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की व मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने ब्लॉक प्रमुख को अवगत कराया कि श्यामपुर क्षेत्र में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए बैठने व बैठकें करने में महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. समूह की महिलाएं अपने निजी संसाधनों से बैठकें करानी पड़ती है जिससे महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है समूह की महिलाओं की इस विकट समस्या के समाधान के लिए श्यामपुर क्षेत्र में वर्कसेड बनाने की अति आवश्यकता है. जिससे समूह 'की महिलाएं अपनी बैठकें वर्कसेड में बैठकर कर सके. समूह की इस समस्या को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्य को उनकी इस मांग को लेकर उन्हें आश्वासन भी दिया ।