Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मुनि की रेती में सड़क के किनारे व गंगा नदी घाटों पर : अवैध अतिक्रमण हटाया गया

हटाये गए अतिक्रमण वाले स्थानों पर ड्यूटी तैनात कर दी गयी भी दशा में सड़क किनारे/ गंगा घाटों पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गयी।

अवैध अतिक्रमण हटाया गया
अवैध अतिक्रमण हटाया गया

ऋषिकेश में आगामी यात्रा सीजन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर के दिशा निर्देशों के क्रम में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में शत्रुघ्न घाट, शिवानन्द गेट से खराश्रोत, PWD तिराहा, सड़क के किनारे फुटपाथ एवं गंगा नदी के घाटों पर अवैध रूप लगी लगभग 90 ठेलियों/फल, दुकानों को हटाया गया। इनके द्वारा सड़क के किनारे फुटपाथ पर ठेलियाँ/फल/दुकानें आदि लगाकर अवैध अतिक्रमण किया गया था जिससे पैदल यात्री फुटपाथ पर न चलकर सड़क पर चलने को मजबूर थे। हटाये गए अतिक्रमण वाले स्थानों पर ड्यूटी तैनात कर दी गयी भी दशा में सड़क किनारे/ गंगा घाटों पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गयी।

थाना मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पुलिस द्वारा 3 दिन पूर्व अतिक्रमणकारियों को अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु नोटिस दिए गए थे परन्तु इसके बाद भी उनके स्वतः अतिक्रमण न हटाने पर थाना पुलिस द्वारा सोमवार को नगर पालिका मुनि की रेती के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी।


Published: 27-03-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल