Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अवैध स्मैक की तस्करी : अभियुक्त को गिरफ्तार किया

अभियुक्त रोहित चौहान पुत्र राकेश चौहान नि0 इन्दिरा विकास कालोनी, सूखी नदी खड़खड़ी कोतवाली नगर, हरिद्वार उम्र-27 वर्ष को गिरफ्तार किया।

अभियुक्त को गिरफ्तार किया
अभियुक्त को गिरफ्तार किया

गुरुवार को पुलिस-उपमहनिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात, व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रायवाला व प्रभारी एसओजी देहरादून द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना रायवाला क्षेत्र में संयुक्त पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार अवैध शराब, चरस, स्मैक, गांजा आदि तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ।

आपको बता दे कि दिनांक 22.03.23 को प्रतीतनगर रायवाला चौक के पास पहुंचकर वाहनों को सड़क किनारे लगाकर देहरादून से आने वाले वाहनों को चैक करने लगे। जब पुलिस टीम पैदल चैकिंग/गश्त करते हुए सर्विस रोड़ से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे तो सामने पीपल के पेड़ के पास एक व्यक्ति पैदल-पैदल पुलिस टीम की ओर आ रहा था जो पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख कर वापस जाने लगा शक होने पर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त दौड़कर उक्त व्यक्ति को बिजली के ट्रॉसफार्मर, निकट रेलवे स्टेशन रायवाला के पास पकड़ लिया व पता पूछने पर इसने अपना नाम रोहित चौहान पुत्र राकेश चौहान नि0 इन्दिरा विकास कालोनी, सूखी नदी खड़खड़ी कोतवाली नगर, हरिद्वार उम्र-27 वर्ष बताया गया था ।

प्रकरण में पुलिस टीम ने बताया कि सख्ती से पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने स्मैक होना बताया । वही स्मैक का मौके पर ही वजन किया गया तो कुल 31.50 ग्राम स्मैक वरामद की गयी । रायवाला थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-52/2023,धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम रोहित चौहान पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्त रोहित चौहान पुत्र राकेश चौहान नि0 इन्दिरा विकास कालोनी, सूखी नदी खड़खड़ी कोतवाली नगर, हरिद्वार उम्र-27 वर्ष को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल, उपनिरीक्षक हर्ष अरोड़ा मय टीम SOG(CITY), कांस्टेबल 787 दिनेश महर, कांस्टेबल 1392 अर्जुन उपस्थित थे।


Published: 23-03-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल