Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

डा. रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास पर : गढ़वाली फीचर फिल्म यू कन्नू रिश्ता के पोस्टर जारी

'हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में 'यु कन्नु रिस्ता' को बेस्ट ज्यूरी चॉइस अवार्ड' से नवाजा गया है। फिल्म पिछले दिनों देहरादून के सिल्वर सिटी मॉल में रिलीज की गई थी जहां फिल्म तीन हफ्ते तक हाउस फुल चली। दर्शकों ने इसे खूब सराहा।

गढ़वाली फीचर फिल्म यू कन्नू रिश्ता के पोस्टर जारी
गढ़वाली फीचर फिल्म यू कन्नू रिश्ता के पोस्टर जारी

हरिद्वार सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास पर आधारित उत्तराखंडी गढ़वाली फीचर फिल्म यू कन्नू रिश्ता के पोस्टर का लोकार्पण किया गया। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के देहरादून रोड स्थति प्रदेश कार्यालय में महासभा अध्यक्ष डाँ राजे नेगी फ़िल्म के निर्माता अंकित कंडियाल एवं फ़िल्म कॉर्डिनेटर अशिना नेगी अभिनेता राजेश मालगुडी एवं समाजसेवी सरिता भट्ट ने संयुक्त रूप से फ़िल्म पोस्टर का लोकार्पण किया।

सुप्रसिद्ध साहित्य डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' के उपन्यास पर बनी गढ़वाली फिल्म 'यु कन्नु रिस्ता' शुक्रवार 24 मार्च, 2023 को ऋषिकेश के रामा पैलेस में दोपहर 12:30 बजे से एक शो में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म रोज एक शो में दोपहर 12:30 बजे प्रदर्शित होगी। डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' के उपन्यास पर बनी फिल्म 'यु कन्नु रिस्ता' एक शिक्षिका द्वारा अपनी छात्र के असाध्य रोग के ईलाज के लिए किये गए संघर्ष की कहानी है। वहीँ दूसरी ओर उत्तराखंड की महान सैन्य परम्परा के तहत एक शहीद के परिवार की कथा का विन्यास भी इसमें जुड़ा है। फ़िल्म पूर्णतः नारी सशक्तिकरण पर आधारित है।

फिल्म के निर्माता अंकित कंडियाल 'लक्की' और निर्देशक गणेश वीरान तथा वी.एस. नेगी है, जबकि कार्यकारी निर्माता डॉ. बेचैन कंडियाल हैं। फिल्म में गीत डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने खुद लिखे हैं, जबकि पटकथा संवाद सुशीला रावत ने लिखे हैं। संगीत वीरेन्द्र नेगी ने दिया है और गीतों को सत्या अधिकारी, अनुराधा निराला, वीरेंद्र राही तथा उषा भट्ट पाण्डेय ने अपना स्वर दिया है।

फिल्म में उत्तराखंड के सभी मशहूर कलाकार जिसमें राजेश मालगुड़ी, अंकिता परिहार, पद्मेंद्र रावत, सुशीला रावत, गोपाल सिंह रावत, राजेश नौगाई, कुसुम चौहान, धर्मेन्द्र चौहान, नवल सेमवाल, इन्दू भट्ट, अजय बिष्ट, बाल कृष्ण चमोली, सतेश्वरी भट्ट, मानसी शर्मा, दिव्यांशी कुमोला तथा बालकलाकारों में अंशुल नेगी, कोमल किमोठी, प्रिया बुटोला आदि शामिल हैं। फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर प्रदीप नेगी व कंट्रोलर आश्ना नेगी है। डी.ओ.पी. मनोहर सती है। फ़िल्म के पहले शो का शुभारंभ नगर निगम महापौर अनिता ममगई द्वारा किया जाएगा।

गत दिनों करनाल में आयोजित 'हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में 'यु कन्नु रिस्ता' को बेस्ट ज्यूरी चॉइस अवार्ड' से नवाजा गया है। फिल्म पिछले दिनों देहरादून के सिल्वर सिटी मॉल में रिलीज की गई थी जहां फिल्म तीन हफ्ते तक हाउस फुल चली। दर्शकों ने इसे खूब सराहा।


Published: 23-03-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल