Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

गौ रथ यात्रा : मेयर को न्यौता

निराश्रित सड़को पर विचरण करने वाली गौमाता की दशा सुधारने के लिए सभी से गौ सेवा के लिए आगे आने के लिए कहा

मेयर को न्यौता
मेयर को न्यौता

ऋषिकेश में श्रीराम गौधाम सेवा समिति के संस्थापक गौ सेवक जगदीश भट्ट, सरंक्षक मोहन काला (सी o ए o), महंत रवि प्रपन्नाचार्य एवं समिति के सदस्यों ने नगर निगम ऋषिकेश के महापौर श्रीमती अनिता ममगाईं से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर गौ रथ यात्रा के लिए दिया न्योता।

आपको बता दे कि महापौर श्रीमती अनिता ममगाईं ने इस यात्रा के लिए श्रीराम गौधाम सेवा समिति के संस्थापक गौ सेवक जगदीश भट्ट, सरंक्षक मोहन काला (सी o ए o) एवं गौ सेवा की टीम को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी | साथ ही साथ निराश्रित सड़को पर विचरण करने वाली गौमाता की दशा सुधारने के लिए सभी से गौ सेवा के लिए आगे आने के लिए कहा साथ ही कहा कि यह कार्य सबको मिलकर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। महापौर नगर निगम ऋषिकेश ने कहा कि इस यात्रा के लिए सन्त समाज का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है ऐसे में सबको इस यात्रा में उत्साह के साथ जुड़ने का आवाहन कर इस यात्रा में सहयोग करने की अपील भी की। इस दौरान प्रथम दिवस :- 21 मार्च तपोवन ऋषिकेश से शुभारंभ, देहरादून क्षेत्र से रात्रि विश्राम लाखामंडल

द्वितीय दिवस:- 22 मार्च लाखामण्डल से होकर दैनिक भ्रमण तथा रात्रि विश्राम उत्तरकाशी जनपद क्षेत्र

तृतीय दिवस :- 23 मार्च उत्तरकाशी से लंबगाँव ,बूढाकेदार मंदिर, रात्रि विश्राम प्रथम केदार बेलेश्वर धाम(टिहरी जनपद) क्षेत्र रात्रि विश्राम कैराराम सोसाइटी

चतुर्थ दिवस :- 24 मार्च प्रथम केदार बेलेश्वर धाम से घनसाली, रुद्रप्रयाग रात्रि विश्राम जोशीमठ।

पंचम दिवस :- 25 मार्च जोशीमठ से , चमोली जनपद क्षेत्र, रुद्रप्रयाग जनपद रात्रि विश्राम कमलेश्वर महादेव मंदिर श्रीनगर

षष्ठम दिवस :- 26 मार्च श्रीनगर से देवप्रयाग, कोटद्वार रात्रि विश्राम हरिद्वार।

सप्तम दिवस :- 27 मार्च हरिद्वार से ऋषिकेश में समापन ,भंडारा श्री भरत मंदिर झंडा चौक ऋषिकेश।

सरंक्षक :- श्री मोहन काला जी (सीo ए o)
संस्थापक :- श्री जगदीश प्रसाद भट्ट
अध्यक्ष :- श्रीमती उषा भट्ट जी
प्रचार प्रसार :- हर्षमनी उनियाल(पत्रकार)
योगी(दिलीप बिष्ट)
मदन सिंह शामिल थे ।


Published: 16-03-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल