ऋषिकेश में सोमवार को नगर निगम सभागार में नेशनल डिफेंस कॉलेज दिल्ली के एनडीसी 63 कोर्स के तहत 17 सदस्यीय दल उत्तराखंड में चारधाम यात्रा और पर्यटन की संभावनाओं के अध्ययन को तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचा। सोमवार को दल में शामिल सशस्त्र बलों के ब्रिगेडियर, सिविल सेवा के संयुक्त सचिव, भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और मित्र देशों के अधिकारियों ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
नगर निगम में आयोजित बैठक में जल संस्थान, यूपीसीएल, जल निगम, परिवहन विभाग, नगर निगम, लोनिवि, होटल एसोसिएशन व पुलिस समेत अन्य प्रतिनिधियों से दल के सदस्यों ने मौके पर विभाग पर्यटन की संभावनाओं का फीडबैक दिया कि जायजा भी लिया। एसडीएम ऋषिकेश सौरभ सिंह असवाल ने बताया कि दल विभिन्न शहरों में 17 मार्च तक चारधाम यात्रा को लेकर अध्ध्यन किया ।