Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मुनि की रेती में मंत्री सुबोध उनियाल ने : पर्यावरण मित्रों को बांटे पुरस्कार

मुनि की रेती पालिका के पार्क में ‘एक सम्मान स्वच्छता के लिए’ कार्यक्रम का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शुभारंभ किया।

पर्यावरण मित्रों को बांटे पुरस्कार
पर्यावरण मित्रों को बांटे पुरस्कार

नगर पालिका मुनी की रेती-ढालवाला को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में प्रथम स्थान मिलने पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सभासदों, पर्यावरण मित्रों और निकाय कर्मियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें प्रोत्साहन राशि के चेक भी बांटे गए।

मंगलवार शाम को मुनिकीरेती पालिका के पार्क में ‘एक सम्मान स्वच्छता के लिए’ कार्यक्रम का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शुभारंभ किया। कहा कि सहभागिता के बिना स्वच्छता का कार्य असंभव है। कोविड से जंग में पर्यावरण मित्रों ने अपना भरपूर सहयोग दिया है। अपील की कि पर्यावरण मित्रों के संग सभी लोग दूषित पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मदद करें। बताया कि हर व्यक्ति को स्वच्छता सर्वेक्षण से जोड़ने के लिए गांवों में भी भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार सर्वेक्षण अभियान चलेगा। मुनी की रेती पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने निकाय के विकास कार्यों के लिए बोर्ड के सहयोग का आभार जताया। इसके बाद निकाय के समस्त पर्यावरण मित्रों व कर्मियों को डिनर सेट, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और प्रोत्साहन धनराशि के चेक बांटे गए ।

इस दौरान कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह, समाजसेवी चंद्रवीर पोखरियाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, सभासद मीनू सुभाष चौहान, बिन्नू चौहान, गजेंद्र सिंह सजवाण, वीरेंद्र सिंह चौहान, विनोद सकलानी, वंदना थलवाल, अजय रमोला, राजेंद्र थलवाल, बीना जोशी, सफाई नायक मायाराम, बाबूराम, महिपाल, मुनेश, राजू, मुकुल, मनोज, कर एवं राजस्व निरीक्षक अनुराधा गोयल, दीपक थलवाल, इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह पंवार, वरिष्ठ लेखा लिपिक बेताल सिंह अन्य शामिल थे ।


Published: 28-02-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल