व्यावसायिक उपयोग पर रोक की मांग
ऋषिकेश में गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश की जनरल मीटिंग ( आम सभा ) आईएसबीटी परिसर स्थित एसोसिएशन के शाखा कार्यालय के प्रांगण में अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत की अध्यक्षता में आहूत की गई. बैठक में एसोसिएशन के आय-व्यय व सदस्यता नवीनीकरण के ऊपर चर्चा हुई. आम सभा में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष उमेश चौहान ने आय-व्यय का ब्यौरा देने के लिए आम सभा में 10 दिन का समय देने की बात कही जिस पर सर्वसम्मति से 5 सदस्य कमेटी का गठन आय-व्यय का ब्यौरा जुटाने के लिए किया गया जिसमें सह सचिव रमेश सिंह रावत, पूर्व कोषाध्यक्ष गोपाल दत्त जुगलान, प्रेम गोयल, राम कृष्ण अग्रवाल, रणधीर मौर्य, आदि को अधिकृत किया गया, सदस्यता नवीनीकरण के लिए सक्रिय और निष्क्रिय सदस्य दो तरह का मानक रखा गया, सदस्यता नवीनीकरण के लिए एसोसिएशन के वरिष्ठ लिपिक रणधीर मौर्य को अधिकृत किया गया !
सभा को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि प्राइवेट वाहनों के व्यवसायिक संचालन पर रोक लगाने, डग्गामार रोकने, व अन्य प्रांत की वाहनों का ऋषिकेश से संचालन रोकने के लिए आंदोलन किया जाएगा. आम सभा में सचिव बिजेंद्र सिंह कंडारी, उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, सह सचिव रमेश सिंह रावत, कोषा अध्यक्ष उमेश चौहान, अनुपम भाटिया, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, अमर सिंह, कुंवर सिंह ,आसाराम सकलानी, विजेंद्र नौटियाल, मनोज सिंह चौहान, ज्ञानी राम शर्मा, भगवत पांडे, श्री कृष्ण डबराल, राजीव शर्मा, विजय सिंह राणा, आदि उपस्थित थे।