Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ऋषिकेश ई-रिक्शा संचालक : एसोसिएशन का गठन

एसोसिएशन का कार्यकाल 3 वर्ष का तय किया गया साथ ही भविष्य में एसोसिएशन के कार्यालय व आधारभूत सुविधाओं के लिए कार्य करने का निर्णय हुआ, एसोसिएशन की मासिक बैठक प्रत्येक माह 11 तारीख को करने का निर्णय लिया गया

एसोसिएशन का गठन
एसोसिएशन का गठन

ऋषिकेश ई-रिक्शा संचालकों की एक आवश्यक बैठक ग्राम खदरी खड़क माफ में श्री विजय पाल सिंह रावत जी की अध्यक्षता व मोहनलाल कुकरेती जी के संचालन में संपन्न हुई, बैठक में सर्वसम्मति से ई-रिक्शा एसोसिएशन के गठन पर विचार विमर्श कर श्यामपुर ई रिक्शा एसोसिएशन का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्री विजय पाल सिंह रावत, उपाध्यक्ष श्री उमेश जोशी, सचिव श्री देवानंद बर्थवाल, सह सचिव श्री राकेश सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष श्री कुमार सिंह चौहान का चुनाव किया गया, कार्यकारिणी सदस्य हेतु श्री सुशील लखेड़ा, श्री मोहन कुकरेती, श्री रोहिणीधर बर्थवाल, श्री रमेश राणाकोटी, श्री करण सिंह रावत, श्री विक्रम सिंह रावत जी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया |

एसोसिएशन का कार्यकाल 3 वर्ष का तय किया गया साथ ही भविष्य में एसोसिएशन के कार्यालय व आधारभूत सुविधाओं के लिए कार्य करने का निर्णय हुआ, एसोसिएशन की मासिक बैठक प्रत्येक माह 11 तारीख को करने का निर्णय लिया गया, साथ ही एसोसिएशन के प्रपत्र, स्टीकर, टोकन और अभिलेखों को भी बनाने का निर्णय लिया गया इस अवसर पर सभी ने नवगठित श्यामपुर ई रिक्शा एसोसिएशन की कार्यकारिणी के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।


Published: 05-02-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल