Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कुलपति श्री राज नेहरू बने : यूजीसी की एक्सपर्ट कमेटी के अध्यक्ष

देशभर में स्नातकीय कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप और रिसर्च इंटर्नशिप की गाइडलाइन बनाएगी एक्सपर्ट कमेटी। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के अनुभव होंगे समाहित। 2 महीने में अपनी रिपोर्ट यूजीसी को सौंपेगी 7 सदस्यीय समिति

यूजीसी की एक्सपर्ट कमेटी के अध्यक्ष
यूजीसी की एक्सपर्ट कमेटी के अध्यक्ष

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू को एक्सपर्ट कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया है। यह कमेटी देशभर में स्नातकीय कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप और रिसर्च इंटर्नशिप की गाइडलाइन बनाएगी। कुलपति श्री राज नेहरू की अध्यक्षता में यह सात सदस्यीय समिति दो महीने में अपनी रिपोर्ट तैयार कर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को सौंपेगी। इस संबंध में आयोग द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है।

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू को इससे पहले भी अखिल भारतीय स्तर की कई समितियों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा चुकी है। अब श्री राज नेहरू की अध्यक्षता वाली यह सात सदस्यीय कमेटी देशभर के अंडर ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप और रिसर्च इंटर्नशिप की गाइडलाइन तैयार करेगी, ताकि देश में कौशल विकास की दिशा में अच्छा वातावरण तैयार किया जा सके। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों की पूर्ति में यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। श्री विश्वकर्मा कौशल विद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने कहा कि इंटर्नशिप को उच्चतर शिक्षा के पाठ्यक्रम के साथ एकीकृत करने से कार्यस्थल पर क्षमताओं का विकास होगा और विद्यार्थियों को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। इंटर्नशिप, शिक्षा और करियर के विकास के महत्वपूर्ण अवसर पैदा करेगी।

कुलपति श्री राज नेहरू ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षण और शोध के माध्यम से उच्चतर शिक्षा की गुणवत्ता पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगी, इसकी सशक्त उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों को नई रणनीति अपनाने की जरूरत है। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ नवाचार और शोध का तारतम्य बिठाना वर्तमान दौर में बेहद आवश्यक है। कुलपति श्री राज नेहरू ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अंडर ग्रेजुएट ऑनर्स डिग्री के लिए इंटर्नशिप के माध्यम से शोध को बढ़ावा देने कि कई बड़ी पहल की गई हैं। रिसर्च इंटर्नशिप विद्यार्थी को इंडस्ट्री के साथ सीधे तौर पर जोड़ सकती है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय यह अनूठा प्रयोग पहले से कर रहा है। रिसर्च इंटर्नशिप शोध की क्षमताओं को बढ़ाने और कैरियर के विकास में नए अवसर भी उपलब्ध करवाने में बड़ा कदम साबित होगी।


Published: 01-02-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल