Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

महानगर ऋषिकेश कांग्रेस : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि

भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण के अंतिम दिन कश्मीर के लाल चौक पर राहुल गांधी के द्वारा झण्डा रोहण के साथ पूरे देश में सभी कांग्रेस कार्यालयों पर भी ध्वजारोहण किया गया

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि

महानगर ऋषिकेश कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर उनको नमन किया व भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण के अंतिम दिन कश्मीर के लाल चौक पर राहुल गांधी के द्वारा झण्डा रोहण के साथ पूरे देश में सभी कांग्रेस कार्यालयों पर भी ध्वजारोहण किया गया. उसी परिप्रेक्ष्य में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आवाह्न पर ऋषिकेश महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व ज़िला महामंत्री मदनलाल जाटव द्वारा ध्वजा रोहण किया गया.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य जयेंद्र रमोला व महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक राहुल गांधी का संदेश था भारत को एक सूत्र में बांधने का काम करेंगे. आज जो सत्ता में है वे जातिवाद व धर्मवाद पर नफ़रत फैलाने का काम कर रहे हैं. उनको आईना दिखाना है आवश्यकता है और राहुल जी ने सभी धर्म सभा जाति के लोगों को गले लगाने व प्यार बॉंटने का काम किया है आज राहुल गांधी द्वारा कश्मीर के लाल चौक पर भारतीय के ध्वज का रोहण किया जिससे पूरे देश को एकजुट कर प्यार बाटने का संदेश पहुँचाने का काम किया और देश में चल रही नफरत की राजनीति को छोड़ भारत को एकजुट करने का काम किया हैं.

वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व जिला महामंत्री मदन लाल जाटव व प्रदेश सचिव शैलेन्द्र बिष्ट ने कहा कि हम महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि पर उनको नमन् करते हैं और आज इस ऐतिहासिक दिन पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का प्रेम और एकता का संदेश और देश को एकजुट करने की उनकी अमर भावना को देश की आम जनता ने अपनाया है. साथ ही समाज के सभी वर्गों के जबरदस्त समर्थन और लोगों की भागीदारी ने इसे एक ऐतिहासिक यात्रा और भारतीय राजनीती को एक अलग स्तर तक पहुंचाने का काम किया.

मौके पर महानगर पूर्व अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत, ललित मोहन मिश्रा, पार्षद भगवान सिंह पंवार, कांग्रेस नेता राव शाहिद अहमद , सेवा दल अध्यक्ष राम कुमार, दीपक जाटव, युंका जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति, युंका विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, शेर सिंह रावत, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा, मदन सिंह, जयपाल बिट्टू, मनीष जाटव, आदित्य झा, रमेश चौहान, गौरव झा, आदि मौजूद रहे.


Published: 30-01-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल