Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

बसंतोत्सव : रक्तदान शिविर

मुख्य अतिथि डायरेक्टर AIIMS मुख्य अतिथि डॉ० मीनू सिंह, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज, हर्षवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा के द्वारा परम पूजनीय महंत स्वर्गीय अशोक प्रपन्न शर्मा जी की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया

रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर

आज बसंतोत्सव में हुए रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि डायरेक्टर AIIMS मुख्य अतिथि डॉ० मीनू सिंह, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज, हर्षवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा के द्वारा परम पूजनीय महंत स्वर्गीय अशोक प्रपन्न शर्मा जी की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया, जिसमें हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट के द्वारा 108 यूनिट और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के द्वारा 92 यूनिट और शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय के द्वारा 23 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. कुल मिलाकर लगभग 300 लोगों ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण करवाया लेकिन हिमोग्लोबिन की कमी, हाई ब्लड प्रेशर और लीवर संबंधित समस्याओं के कारण केवल 223 रक्त दाताओं का रक्त ही लेने योग्य पाया गया.

इस अवसर पर रक्तदान शिविर में संयोजक राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, सह संयोजक प्रवीन रावत, विवेक शर्मा के द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया तथा सभी रक्त दाताओं का धन्यवाद दिया गया. स्वर्गीय महंत अशोक पप्रपन्न शर्मा जी की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर के संयोजक राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि आप एक रक्तदान करके 4 लोगों का जीवन बचा सकते हैं. आपके एक रक्तदान से किसी को लाल रक्त कण, सफेद रक्त कण, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा अलग-अलग आवश्यकता के अनुसार दिया जाता है जिससे आप एक बार के रक्तदान से चार लोगों को जीवन दान देते हैं. इसलिए इस महापुण्य के कार्य में कभी पीछे नहीं रहना चाहिए.

इस अवसर पर रक्तदान शिविर में दीप शर्मा विनय उनियाल, धीरेंद्र जोशी जयेंद्र रमोला, मेजर गोविंद सिंह रावत, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, विजयलक्ष्मी शर्मा, डॉ सुनील दत्त थपलियाल, राधा रमोला, ललित मोहन मिश्रा, दीपिका अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, डीबीपीएस रावत, शिव कुमार गौतम, दीपक भारद्वाज, केशव पोरवाल, सनिल रावत, रंजन अंथवाल, धनंजय रांगड़, रचित अग्रवाल, अमित चटर्जी, रमेश बुटोला आदि उपस्थित थे.


Published: 25-01-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल