Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पांच दिवसीय बंसत उत्सव हुआ शुरू : कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे

आज बसंतोत्सव में मटकी फोड़ कार्यक्रम में 7 टीमों ने भाग लिया जिसमें श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की तीन टीमें, आईडीपीएल इंटर कॉलेज की एक टीम, पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज की एक टीम, संस्कृत विद्यालय की एक टीम और महाकाल ग्रुप इस बार मटकी फोड़ का मुख्य आकर्षण गोविंदा की टोली रहा.

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे

ऋषिकेश में आज बसंतोत्सव में मटकी फोड़ कार्यक्रम में 7 टीमों ने भाग लिया जिसमें श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की तीन टीमें, आईडीपीएल इंटर कॉलेज की एक टीम, पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज की एक टीम, संस्कृत विद्यालय की एक टीम और महाकाल ग्रुप इस बार मटकी फोड़ का मुख्य आकर्षण गोविंदा की टोली रहा. मटकी फोड़ के संयोजक रामकृपाल गौतम जी ने कहा कि इस बार 18 वर्ष की उम्र निर्धारित की गई. इस पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की टीम प्रथम स्थान पर रही जिसके कोच प्रवीण रावत जी थे और दूसरे स्थान पर महाकाल ग्रुप के टीम रही तथा तीसरे स्थान पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज सी टीम रही जिसके कोच विवेक शर्मा जी थे तथा दोनों टीमें प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत जी के दिशा निर्देशन में कार्य कर रही थी, मटकी फोड़ प्रतियोगिता के प्रायोजक अलक्षेंद्र ऑटो गैलरी के द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय नगद पुरस्कार दिए गए और संजय न्यूज़ एजेंसी के द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय ट्रॉफियां प्रदान की गई. इस अवसर पर मेला संयोजक हर्षवर्धन शर्मा,महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज, वरुण शर्मा, दीप शर्मा, विनय उनियाल, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लखविंदर सिंह, धीरेन्द्र जोशी, प्रभाकर शर्मा, चेतन शर्मा, जितेन्द्र बिष्ट, रंजन अंथवाल, विकास नेगी, धनंजय रांगड़ आदि उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल जी के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय और समूह गान में प्रथम द्वितीय तृतीय आए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । रंगोली में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल प्रथम, हैप्पी होम मोंटसरी द्वितीय, मदर मिरेकल स्कूल और केवीएस आईडीपीएल तीसरे स्थान पर रहे। प्राइमरी ग्रुप डांस में गंगोत्री विद्या निकेतन प्रथम ,एसबीएम पब्लिक स्कूल द्वितीय ,सनशाइन पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। मेहंदी जूनियर ग्रुप में जीजीआईसी के प्रथम ,श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज द्वितीय, NDSश्यामपुर तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में गंगोत्री विद्या निकेतन प्रथम ,पंजाब सिंध क्षेत्र द्वितीय, हरीशचंद्र गुप्ता आदर्श कन्या विद्यालय तीसरेऔर ग्रुप सॉन्ग में श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल प्रथम, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज द्वितीय और श्री दर्शन महाविद्यालय तीसरे स्थान पर रहे। अंताक्षरी जूनियर में श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल प्रथम गंगोत्री विद्या निकेतन दूसरे और हैप्पी होम तीसरे स्थान पर रहे अंताक्षरी सीनियर में एसबीएम पब्लिक स्कूल प्रथम एसबीएम इंटर कॉलेज द्वितीय गंगोत्री विद्या निकेतन तीसरे स्थान पर रहे वाद विवाद प्रतियोगिता में कुमारी निधि शर्मा ऋषिकेश पब्लिक स्कूल प्रथमं कुमारी अंजलि जयसवाल श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज द्वितीय , शंकर तीसरे स्थान पर रहे, वाद विवाद प्रतियोगिता में संयम जहां श्री भरत मंदिर पुलिस प्रथम आगमन चमोली दर्शन महाविद्यालय द्वितीय कुमारी शिवानी दतिया और अनीता ऋषिकेश पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहे कार्यक्रम के संयोजक शिक्षाविद बंशीधर पोखरियाल जी प्रधानाचार्य धीरेंद्र जोशी जी कमला प्रसाद भट्ट डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल सुजाता श्रीधर संगीता नवानी श्रीलता अन्विता डबराल सोनिया यादव आदि उपस्थित थे ।


Published: 24-01-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल