Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अंतरराष्ट्रीय वैदिक पीठ बनभोरी : नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

जय माता शिक्षण संस्थान बनभौरी में निशुल्क हृदय एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

अन्तर्राष्ट्रीय वैदिक पीठ बनभौरी की ओर से स्थानीय बनभौरी स्थित जय माता शिक्षण संस्थान बनभौरी में नि:शुल्क हृदय एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 650 जरूरतमंदों के स्वास्थ्य की जांच की गई। नगर के चिकित्सक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अविराज चौधरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ बहेती, न्यूरो एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवेश गोयल, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण बुगालिया, डैन्टल रोग विशेषज्ञ डॉ. मयंक वीरमानी, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. संदीप कलयाना, डॉ. रविंद्र आई स्पेशलीस्ट धानी देवी मेमोरियल हॉस्पिटल बनभौरी व डॉ. कुलदीप सूर्या हॉस्पिटल बरवाला ने अपनी सेवाएं दी।

इस दौरान मरीजों को बीमारी से बचाव और निदान की जानकारी दी गई तथा संस्था की तरफ से दवाइयां नि:शुल्क दी गई। इस मौके पर अन्तर्राष्ट्रीय वैदिक पीठ बनभौरी के संस्थापक सुरेन्द्र कौशिक ने बताया कि जरूरतमंदों की सेवा भगवान की सेवा के बराबर मानी गई है जो हर व्यक्ति को अवश्य करनी चाहिए। संस्थापक सुरेन्द्र कौशिक ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ श्री रामचन्द्र गिरी महाराज, बरवाला तहसीलदार रवीन्द्र शर्मा व भाजपा नेता संजीव गंगवा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के परामर्श से 6 जरूरतमंद लोगों के हृदय के ऑपरेशन , 13 आंखों के ऑपरेशन व उनकी दवाइयों का खर्च संस्थान द्वारा वहन किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री रामचन्द्र गिरी, रामनिवास पुजारी, राजेश कौशिक उपाध्यक्ष, श्याम लाल कौशिक पीठाध्यक्ष, चन्द्र शर्मा प्रधान, योगेन्द्र शर्मा, नगर पार्षद पिंकी शर्मा, सुशील शर्मा व सुशील मंगाली, मनीकेत बागड़, सुशील चाहर, एचके शर्मा गौड़ शिक्षण संस्थान, फूलकुमार मतलोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। संस्थान कि ओर से आए हुए चिकित्सकों व मेहमानों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।


Published: 18-01-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल