दिल्ली के विज्ञान भवन में 24 दिसंबर को
पत्रकारों के समूह तो आए दिन बनते बिगड़ते देखे जा सकते हैं लेकिन विगत 7वर्षो से कवि, लेखक, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता भुवनेश सिंघल के अथक प्रयासों से सफ़ल "अटल सम्मान " पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की स्मृति में आयोजित प्रत्येक वर्ष किया जा रहा हैं. इस सफ़ल "अटल सम्मान समारोह" के आयोजक कवि भुवनेश सिंघल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को समर्पित ये समारोह इस 24 दिसंबर, शुक्रवार को 1बजे दोपहर से दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा हैं, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों कला, पत्रकार, संस्कृति, फ़िल्म, साहित्य से जुड़े हुए लोगों को सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान अटल गाथा का गायन कथा वाचक अजय भाई के द्वारा किया जाएगा. विज्ञान भवन में एंट्री के लिए पास अथवा आई डी प्रुफ का होना जरूरी है. समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियां मौजूद रहेंगी.
यह अटल सम्मान विगत आठ वर्षों से आयोजित हो रहा है. यह नौवां आयोजन है जोकि विज्ञान भवन में किया जा रहा है. इसमें देश की प्रमुख 15 हस्तियों को अटल अवार्ड प्रदान किये जायेंगे. यह कार्यक्रम पिछले 6 वर्षों तक लगातार संसद भवन में होता रहा है. यह आयोजन देश का एकमात्र ऐसा आयोजन है जो स्वयं अटल बिहारी वाजपेयी जी की मौजूदगी में प्रारंभ किया गया था. अटल जी पर होने वाले आयोजनों में यह देश का सबसे प्रतिष्ठित व प्रसिद्ध आयोजन है. अटल अवार्ड की श्रृंखला में स्वयं अटल जी, राष्ट्रपति जी तक को यह अवार्ड दिया जा चुका है. नरेंद्र चंचल, मालिनी अवस्थी, पद्मभूषण बिंदेश्वर पाठक, पद्मश्री नलिनी कमलनी, कुमार विशु, अमीषा पटेल, अनूप जलोटा, पद्मश्री वासिफुद्दीन डागर, पद्मश्री भजन सोपोरो, एम्स के डायरेक्टर पद्मश्री डॉ रणदीप गुलेरिया आदि लोगों को अटल अवार्ड दिया जा चुका है.
इस अवार्ड के लिए नॉमिनेशन पूर्णतः निःशुल्क है. प्रक्रिया भी बहुत सरल है. आप गूगल फॉर्म भरकर या अपना परिचय हमे मेल करके अपना नॉमिनेशन कर सकते हैं. 3 सदस्ययी राष्ट्रीय चयन समिति अवॉर्डीयो का चयन उनकी योग्यता के अनुसार करती है. एक क्षेत्र में केवल एक ही सम्मान दिया जाता है. साथ ही इस आयोजन में दर्शक के रूप में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान भी विशेष तरीके से किया जाता है. इसमें अनेक केंद्रीय मंत्री व सांसद आदि रहते हैं. आप यदि किसी का आवेदन इसमें कराना चाहते हैं या स्वयं करना चाहते हैं तो atalsammansamaroh@gmail.com पर अपनी सम्पूर्ण डिटेल व अवार्ड का क्षेत्र व अटल सम्मान-2022 लिखकर मेल कर दें या गूगल फॉर्म भरकर भेज दें. बस इतने में ही आपका नॉमिनेशन हो जाएगा. दर्शक के रूप में आने के लिए आपको अपनी कोई एक फोटो आईडी साथ लेकर आनी है. आपका एंट्री पास 24 दिसम्बर को ठीक 1 बजे विज्ञान भवन नई दिल्ली पर हमारे लगाए रजिस्ट्रेशन काउंटर्स पर मिल जाएगा. या फिर आप पहले ही हमसे पास प्राप्त कर सकते हैं.
केवल महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें : 9811006461
भुवनेश सिंघल, सदस्य, अटल आयोजन समिति
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट सर्च करें www.vwsbharat.com