Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

न्याय दिलाने की मांग रखी तो सदन को भंग कर दिया : प्रीतम सिंह

युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना 50वें दिन व आमरण अनशन 16वें दिन जारी रहा. आमरण अनशन के तीसरे चरण के पांचवे दिन कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला, शिक्षाविद संजय सिल्सवाल, वंदेमातरम ग्रुप के जितेन्द्र पाल पाठी, भाजपा किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष यशवन्त रावत, युवा सूरज कुकरेती डटे रहे.

प्रीतम सिंह
प्रीतम सिंह

पूर्व नेता प्रतिपक्ष व विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि ऋषिकेश में युवा न्याय संघर्ष समिति द्वारा अंकिता को न्याय दिलाने के लिए धरना व आमरण अनशन पर बैठे सभी युवा साथियों का साधुवाद देता हूं कि अंकिता को न्याय देने की चिंगारी ऋषिकेश से जल चुकी है और यहां अंकिता को न्याय दिलाकर ही दम लेंगे. हमने सदन में बेटी अंकिता को न्याय दिलाने की मांग रखी तो सरकार में बैठे लोगों ने सदन को भंग कर यह साबित कर दिया कि यह पूरी सरकार दोषियों को बचाने का काम कर रही है और विधानसभा भर्ती घोटाले में जिस प्रकार आठवीं पास को कंप्यूटर सहायक के पद पर नियुक्त कर यह दर्शा दिया कि इस राज्य में पढ़े-लिखे युवाओं की जरूरत नहीं है. वह सिर्फ मंत्रियों का रिश्तेदार सगा संबंधी होना चाहिए, उसे नौकरियां मिल जाएगी. मैं यहां पर बैठे सभी साथियों को पुनः साधुवाद करता हूं और हम मिलकर यह लड़ाई जीतेंगे और बेटी अंकिता को न्याय दिलाएंगे.

युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना 50वें दिन व आमरण अनशन 16वें दिन जारी रहा. आमरण अनशन के तीसरे चरण के पांचवे दिन कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला, शिक्षाविद संजय सिल्सवाल, वंदेमातरम ग्रुप के जितेन्द्र पाल पाठी, भाजपा किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष यशवन्त रावत, युवा सूरज कुकरेती डटे रहे. साथ ही आंदोलनकारी महिला गांधीवादी तरीक़े से गुलाब लेकर न्याय माँगने विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल की पत्नी से उनके घर व महापौर अनिता ममगाई के पास जहां विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल के घर का दरवाज़ा नहीं खोला गया जबकि वे दोनों पति पत्नी घर पर ही थे जिससे वहाँ से आंदोलनकारी महिलाओं ने विधायक के खिलाफ नारे लगा कर वापिस आ गये. परन्तु वहीं दूसरी ओर मेयर अनिता मंमगाई ने आंदोलनकारी महिलाओं को अपने कार्यालय में बैठाकर उनकी पूरी बात सुनी व मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करवाने की बात भी कही.

आंदोलनकारी लक्ष्मी बुडाकोटी ने कहा कि आज हम महिलाएं द्वारा शहरी मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल के घर उनकी धर्मपत्नी को गुलाब फूल देकर हमारे युवा न्याय संघर्ष समिति के धरने को समर्थन देने के लिए पहुंचे. परंतु वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी द्वारा यह कहा गया कि वह घर में नहीं हैं और उनके बेटे घर पर हैं लेकिन घर पर दोनों ही थे फिर भी ना उनकी पत्नी आई फूल लेने ना ही उनके बेटे. इससे यह दर्शाता है कि वह अपने सत्ता के नशे में चूर चूर है और वह जनता को सिर्फ वोट बटोरने के लिये इस्तेमाल करते हैं. हम क्षेत्रीय विधायक का पुरजोर विरोध करते हैं और धामी सरकार से उनको पद से हटाने की मांग करते हैं.

समाजसेवी कुसुम जोशी ने कहा कि हमारे द्वारा महापौर अनिता ममगाई से मिलकर युवा न्याय संघर्ष समिति के मंच पर आकर बहन अंकिता भंडारी को पुष्पांजलि अर्पित कर बहन अंकिता भंडारी की मांग को और तेज करे. उन्होंने हमें आश्वासन दिया और कहा कि आप चार लोगों प्रतिनिधि मंडल तैयार कर मुख्यमंत्री से मिलकर बहन अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए मांग को तेज कर इस प्रकरण में जितने भी दोषी है उन्हें सजा दिलाएं.


Published: 01-12-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल