Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

बद्रीनाथ से माणा : साइकिल यात्रा

रेड राइडर्स साइक्सलिंग ग्रुप के सदस्यों ने अपनी इस साइक्लिंग यात्रा के दौरान गंगा एवं हिमालय को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश भी दिया.

साइकिल यात्रा
साइकिल यात्रा

रेड राईडर्स साइकिल क्लब के सदस्यों ने एमटीबी चैलेंज 2022 में साइकिल रैली में प्रतिभाग किया जो कि माणा से श्री बद्रीनाथ तक की यात्रा थी. क्लब के कैप्टन नीरज शर्मा ने कहा कि रेड राइडर्स ऋषिकेश साइक्लिंग क्लब के सदस्यों ने माना पास MTB चैलेंज 2022 में प्रतिभाग किया.

उत्तराखंड मैं 25 से 27 सितंबर तक होने वाली प्रथम हाई एल्टीट्यूड एम•टी•बी रैली मैं रेड राइडर्स ऋषिकेश की ओर से नीरज शर्मा, डॉ अपूर्व त्रिवेदी, विपिन शर्मा (बबलू,), अक्षय पांडे, जितेंद्र बिष्ट, राहुल कपूरवान, डॉ नीति गुप्ता, एवं विपिन शर्मा शामिल हुए. दल का नेतृत्व विपिन शर्मा द्वारा किया गया. इस आयोजन में देश भर से लगभग ४० साइक्लिस्टों ने प्रतिभाग किया, जिसमें आई टी बी पी की टीम भी शामिल थी.

हाई एल्टीट्यूड में आयोजित यह साइक्लिंग चैलेंज प्रतिभागी साइक्लिस्टों की शारीरिक क्षमताओं के साथ साथ मानसिक क्षमताओं का भी एक इम्तिहान था. रेड राइडर्स साइक्सलिंग ग्रुप के सदस्यों ने अपनी इस साइक्लिंग यात्रा के दौरान गंगा एवं हिमालय को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश भी दिया. ग्रुप की सदस्या डॉ नीति गुप्ता को इस चैलेंज में शामिल एक मात्र महिला साइक्लिस्ट होने का गौरव भी प्राप्त हुआ. 18478 फिट की ऊंचाई पर स्थित माना पास की ओर की गई यह साहसिक यात्रा आने वाले समय में क्षेत्र में साहसिक पर्यटन को नया आयाम दे सकती है और रेड राइडर साइक्लिंग ग्रुप के सदस्यों को इस पहल में अग्रणी भूमिका निभाने का मौका प्राप्त हुआ।.


Published: 27-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल