Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अंकिता हत्याकांड : आपत्तिजनक पोस्ट से माहौल फिर गरमाया

एक बार फिर ऋषिकेश में एक पोस्ट के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश, तीर्थ नगरी ऋषिकेश में जगह-जगह पोस्ट के खिलाफ धरना प्रदर्शन, पोस्ट डालने वाले एक बड़ी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखने वाले नेता विपिन कंडवाल के खिलाफ गिरफ्तारी करने की मांग.

आपत्तिजनक पोस्ट से माहौल फिर गरमाया
आपत्तिजनक पोस्ट से माहौल फिर गरमाया

ऋषिकेश रायवाला निवासी विपिन कंडवाल जो अपने आप को एक बड़े राजनीतिक संगठन का सदस्य बताता है और प्रतिनिधि भी बताता है. उसके द्वारा आज सुबह फेसबुक पर एक पोस्ट अंकिता के पिता के लिए डाली गई. जैसे ही पोस्ट लोगों तक पहुंची, तीर्थ नगरी ऋषिकेश में उबाल आ गया. लोग सड़कों पर उतर आए और जगह-जगह धरना प्रदर्शन करने लगे.

इस से कांग्रेस पार्टी को एक मौका और मिल गया. आग में घी डालने का काम रायवाला निवासी विपिन कंडवाल ने किया. फेसबुक पर विपिन कंडवाल ने अंकिता के पिता के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक पोस्ट डाली. जैसे ही पोस्ट के बारे में कांग्रेस पार्टी के लोगों को पता चला. ऋषिकेश व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आग की तरह यह सूचना फैली और तमाम लोग सड़कों पर उतर आए. विपिन कंडवाल के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में जमकर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. नारेबाजी की और उसका पुतला फूंका.

ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर दी गई कि उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. उसके रिजोर्ट की भी जांच की जाए. वहां पर अय्याशी का अड्डा बना हुआ है. वहां पर भी गलत काम होते हैं. वही रायवाला थाने में श्यामपुर पुलिस चौकी में लगातार लोगों ने विपिन कंडवाल के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कराई और पूरे शहर में एक बार फिर माहौल गरम हो गया है. लोग सड़कों पर उतर आए हैं. जिस तरह से लोग सोशल मीडिया पर गलत तरह से बयान बाजी कर रहे हैं उससे तीर्थ नगरी ऋषिकेश का माहौल लगातार गरमाता जा रहा है. इन लोगों के खिलाफ शासन व प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे लोगों में उबाल है.


Published: 27-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल