Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अंकिता हत्याकांड : एसआईटी की टीम ने शुरू की जांच

एसआईटी की टीम पहुंची ऋषिकेश लक्ष्मण झूला थाने. दर्ज किये अंकिता के दोस्त पुष्प दीप और रिजोर्ट कर्मचारियों के बयान. परिजनों को दिखाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट. अलग-अलग टीमों का किया गठन. हत्या के बाद भी रिसीव कॉल. लक्ष्मण झूला थाने में देखे साक्ष्य. रिजोर्ट में आने वाले मेहमानों से भी होगी पूछताछ.

एसआईटी की टीम ने शुरू की जांच
एसआईटी की टीम ने शुरू की जांच

ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी की टीम लक्ष्मण झूला थाने पहुंची, जहां अंकिता के दोस्त पुष्पदीप के बयान दर्ज किए गए. पुष्प वही व्यक्ति है जिसने अंकिता के पिता को फोन पर अंकिता के गायब होने की सूचना दी थी. एसआईटी टीम की डीआईजी पी रेणुका देवी ने पुष्पदीप के बयान दर्ज करने के बाद ऋषिकेश एम्स जाकर अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त की, जिस में खुलासा हुआ कि अंकिता की मृत्यु डूबने के कारण हुई है. मृत्यु से पहले सर पर चोट पाई गई है.

एसआईटी की टीम ने रिसोर्ट में जाकर कर्मचारियों के बयान लिए और घटनास्थल का भी निरीक्षण किया. फिलहाल एसआईटी की टीम लक्ष्मण झूला थाने में ही रहेगी. एसआईटी की टीम रिजोर्ट में आने वाले मेहमानों से भी पूछताछ करेगी और यह भी पता चला है कि आरोपी पुलकित और उसके दोस्तों के द्वारा बताया गया था कि अंकिता ने पुलकित का फोन छीन कर नहर में फेंक दिया था, लेकिन एसआईटी की टीम को जांच में पता चला कि हत्या के बाद भी पुलकित का फोन चालू था और लगातार फोन पर बातचीत हो रही थी.

एसआईटी की टीम ने संतोष सिंह कुंवर के कक्ष मे सीसीटीवी फुटेज, अंकिता के शव की बरामदगी की जगह, फॉरेंसिक जांच के दौरान वीडियोग्राफी, इन सब को देखा और फिर पुलिस घटनास्थल के लिए एसआईटी की टीम के साथ वननतरा रिजोर्ट पहुंची, जहां एसआईटी की टीम ने कर्मचारियों के बयान दर्ज किए. इस बीच एसआईटी की टीम मीडिया से दूरी बनाती हुई दिखाई दी. सूत्रों के अनुसार अंकिता हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी द्वारा कई टीमें बनाई गई हैं जो अलग-अलग पहलू से जांच करेगी.

एक टीम गांव वालों से मुलाकात कर उनके बयान दर्ज करेगी, वहीं पिछले 10 सालों में जितने भी कर्मचारी रिजोर्ट में कार्य कर चुके हैं. उन सब के भी बयान दर्ज किए जाएंगे. एडिशनल एसपी शेखर सुयाल ने प्रियंका से फोन पर बात की तो प्रियंका ने बताया कि मेरठ में वह रह रही है. वह सकुशल है. उसने नौकरी छोड़ने की वजह कम सैलरी बताई. पुलिस और एसआईटी की टीम हर पहलू पर जांच कर रही है.


Published: 27-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल