Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल : राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस

राष्ट्रीय सेवा योजना से सेवा की सीख मिलती है. सेवा समर्पण का भाव रखने वाला हमेशा सुखी रहता है. सेवा भाव का पालन करते हुए उसे धरा पर परिलक्षित कर सेवार्थी छात्र छात्राओं को एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए.

राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस
राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस

राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस को आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित करते हुए कई कार्यक्रम, संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के प्रचार-प्रसार एवं जागरुकता विषयक कार्यक्रम आयोजित किए गए.

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. धीरेंद्र रांगड़ ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से सेवा की सीख मिलती है. सेवा समर्पण का भाव रखने वाला हमेशा सुखी रहता है. सेवा भाव का पालन करते हुए उसे धरा पर परिलक्षित कर सेवार्थी छात्र छात्राओं को एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सूरज मणि, एनएसएस प्रभारी विजय पाल सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम अधिकारी ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, सफाई, मतदाता जागरूकता, पर्यावरण सुरक्षा आदि के प्रति जागरूकता का संदेश दिया.

कु.सुनीता सिरवान, कु.ईशा,  महक, कु.मनीषा, इन्दु, कु.अंबिका, कु.छवि, हेमंत, अभिषेक, कु.संगीता, गीता आदि ने गढ़वाली गीत, गढ़वाली व पंजाबी सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी तथा छात्रों ने राष्ट्र सेवा समर्पण पर व्याख्यान प्रस्तुत किए. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर निगम ऋषिकेश पार्षद सुंदरी कंडवाल, शिक्षक ललित मोहन जोशी, मोनिका रौतेला, डॉ. संजय ध्यानी, एनसीसी अधिकारी सुशील रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद नोटियाल, दिवाकर नैथानी, सी .डी .डंगवाल, श्याम सुन्दर रयाल, मनोज कुमार गुप्ता, श्रीमती ज्योति किरण लोहनी, श्रीमती माधुरी रावत श्रीमती सुनीता पंवार, हरेंद्र सिंह राणा, श्रीमती इन्दु नेगी, श्रीमती रेखा भट्ट, श्रीमती आभा भट्ट, श्रीमती शकुंतला नैथानी आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार गुप्ता ने किया.

वही दूसरी ओर विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा पॉलिथीन मुक्त पर्यावरण के लिए एक जनजागरण रैली जोकि विधालय से प्रारम्भ होकर आईडीपीएल टाउन शिप की विभिन्न गलियों बापुग्राम, मीरानगर, बीस बीघा से होती हुई विधालय मे संपन्न हुई जिसका नेतृत्व श्रीमती नीरज कर्नवाल तथा व्यायाम शिक्षक पंकज सती ने किया.
रैली में छात्र छात्राओं के हाथो में पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के स्लोकन लिखी तख्तियां थी तथा नारे लगाते हुए जनजागरण किया ।
इस अवसर पर ललित मोहन जोशी,श्याम सुन्दर रयाल,सी डी डंगवाल, सुनीता पंवार, सुशील सैनी, हरेंद्र राणा ,संजय ध्यानी ने शिरकत की ।


Published: 24-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल